ब्रिटेन के लिए नए युग की शुरुआत, ईयू से अलगाव हुआ पूरा

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन के लिए नए साल के साथ-साथ एक नए दौर का आगाज़ भी हुआ है. ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से औपचारिक तौर पर अलग हो गया है.
ब्रिटेन ने रात ठीक 11 बजे यूरोपीय यूनियन के नियम मानने बंद किए और ट्रैवल, व्यापार, प्रवासी और सुरक्षा के अपने नियम लागू किए.
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अब जब ब्रेग्ज़िट ख़त्म हो गया है तो ब्रिटेन के हाथों में आज़ादी आई है और चीज़ों को अलग और बेहतर करने की क्षमता भी.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ब्रिटेन एक दोस्त और सहयोगी रहेगा.
ब्रिटेन के मंत्रियों ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों और हफ़्तों में कुछ परेशानियां हो सकती हैं क्योंकि नए नियम आ रहे हैं और ब्रिटिश कंपनियों को भी बाक़ी यूरोप के साथ बदले नियमों के मुताबिक़ व्यापार करना होगा.
बंदरगाहों पर रुकावटों की चिंता के बीच अधिकारियों का कहना है कि नया बॉर्डर सिस्टम तैयार है.

इमेज स्रोत, LEWIS JOLY/getty images
2016 में ब्रिटेन के लोगों ने जनमत संग्रह के ज़रिए यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन को बाहर करने का फ़ैसला किया था. उसके साढ़े तीन साल बाद 31 जनवरी को ब्रिटेन ने आधिकारिक तौर पर 27 सदस्य देशों वाला राजनीतिक और आर्थिक ब्लॉक छोड़ा.
लेकिन ये मामला पिछले 11 महीने से यूरोपीय यूनियन के व्यापार नियमों में उलझा हुआ था और दोनों पक्ष अपने भविष्य की आर्थिक साझेदारी को लेकर बातचीत कर रहे थे.
आख़िकार क्रिसमस से पहले की शाम को ऐतिहासिक संधि पर सहमति बनी. बुधवार को संसद के पास करने के बाद ये संधि ब्रिटेन में क़ानून बन गई.
नई व्यवस्था के तहत मैन्युफक्चरर्स को यूरोपीय यूनियन के बाज़ारों में बिना शुल्क के जाने की इजाज़त होगी यानी ब्रिटेन और बाक़ी यूरोप के बीच उत्पादों पर कोई आयात शुल्क नहीं होगा.
लेकिन इसका एक मतलब यूरोपीय यूनियन के देशों में जाने वाले लोगों और बिज़नेस के लिए ज़्यादा पेपरवर्क भी है.
साथ ही एक आशंका अब भी बनी हुई है कि बैंकिंग और सर्विस सेक्टर के साथ क्या होगा जो ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का एक बड़े हिस्से हैं.
राजनीतिक मामलों की संवाददाता जेसिका पार्कर का विश्लेषण
ये एक ऐसा पल है जिसे लेकर कुछ लोग उम्मीदों से भरे हैं और कुछ पछतावे से.
और जब ये ऐतिहासिक पल एक ऐसे वक़्त में आ रहा है जहां कुछ क्षेत्रों में इसका प्रभाव तुरंत नहीं होगा या बाक़ी की तुलना में ज़्यादा दिखेगा.
उदाहरण के तौर पर, साल 2021 के पहले दिन डोवर शहर में कम ट्रैफिक दिखेगा क्योंकि नए बॉर्डर नियम लागू होंगे. इसके अलावा यहां व्यापार, ट्रैवल, सुरक्षा और इमिग्रेशन को लेकर काफ़ी बदलाव होंगे.
और जब कोरोना वायरस संक्रमण अब भी है जिसकी वजह से ज़्यादातर लोग अभी बाहर नहीं हैं, तो यहां बदलाव आने वाले महीनों में ज़्यादा स्पष्ट होगा.

इमेज स्रोत, Dan Kitwood/getty images
प्रधानमंत्री ने जताई ख़ुशी
प्रधानमंत्री जॉनसन 2016 में लीव कैंपेन का एक मुख्य चेहरा थे यानी ब्रिटेन के बाहर जाने के पक्ष में उन्होंने भूमिका निभाई.
प्रधानमंत्री बनने के छह महीने के अंदर ही वे ब्रिटेन को यूरोपीय यूनियन से बाहर ले आए.
उन्होंने इस पल को अद्भुत पल कहा है.
अपने नए साल के संदेश में पीएम ने कहा कि अब ब्रिटेन चीज़ों को अलग तरह से करने के लिए और ज़रूरत हुई तो यूरोपीय यूनियन के अपने दोस्तों से बेहतर करने के लिए आज़ाद है.
उन्होंने कहा, "हमारी आज़ादी हमारे हाथों में हैं और अब ये हम पर है कि हम कैसे इसका ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें."
ब्रिटेन की तरफ़ से बातचीत के मुख्य प्रतिनिधि लॉर्ड फ्रोस्ट ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन फिर से पूरी तरह स्वतंत्र देश बन गया है.
वहीं कंजर्वेटिव सांसद सर बिल कैश ने कहा कि ये फ़ैसला लोकतंत्र और प्रभुत्व की जीत है.
लेकिन ब्रेग्ज़िट के विरोधी ये कहते आए हैं कि देश की हालत बदतर होगी.
स्कॉटिश फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन, जो चाहती हैं कि स्वतंत्र स्कॉटलैंड यूरोपीय यूनियन में वापस जाए, उन्होंने ट्वीट किया कि 'स्कॉटलैंड जल्द वापस आएगा, यूरोप. लाइट जलाए रखिए.'
आयरलैंड के विदेश मंत्री साइमन कोवेने ने कहा कि 'ये ऐसा कुछ नहीं है जिसकी ख़ुशी मनाई जाए और ब्रिटेन का आयरलैंड के साथ रिश्ता अब से अलग होगा लेकिन हम उन्हें शुभकामना देते हैं.'

इमेज स्रोत, Jeff J Mitchell/getty images
यूरोप एडिटर कात्या एडलर का विश्लेषण
ब्रसल्स में इस बात की राहत है कि ब्रेग्ज़िट की प्रक्रिया ख़त्म हो गई लेकिन पछतावा है.
यूरोपीय यूनियन मानता है कि ब्रेग्ज़िट की वजह से यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन दोनों कमज़ोर होंगे.
लेकिन वे सोचते हैं कि ये विदाई कम है और दोबारा मिलने तक की जुदाई ज़्यादा क्योंकि दोनों ही तरफ़ से कई सिरे छूट गए हैं.
दोनों पक्षों के बीच व्यवहारिकताओं के बारे में भी बातें होनी बाक़ी हैं. हमें देखना होगा कि ब्रसल्स ब्रिटेन के फाइनैंशियल सर्विस को कितना एक्सेस देगा. इसमें जलवायु परिवर्तन पर सहयोग की भी बात है और नई व्यापार संधि में हर पाँच साल में नवीकरण की बात है.
इन सब कारणों से यूरोपीय यूनियन का मानना है कि ब्रिटेन के साथ ये बातचीत का अंत नहीं है.

इमेज स्रोत, EPA
क्या बदल रहा है?
- ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के सदस्य देशों के बीच स्वतंत्र आवाजाही बंद हो गई है. इसके बदले ब्रिटेन ने पॉइंट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम बनाया है.
- ब्रिटेन के किसी व्यक्ति को ज़्यादातर यूरोपीय यूनियन देशों में 90 दिन से ज़्यादा रहने के लिए वीज़ा की ज़रूरत होगी.
- शुल्क रहित शॉपिंग लौट आई है यानी यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन लौटने वाले लोग अपने साथ 42 लीटर बीयर, 18 लीटर वाइन, 200 सिगरेट बिना किसी टैक्स के ला सकते हैं.
- आयरलैंड के अलावा ब्रिटेन में रहने की इच्छा रखने वाले यूरोपीय यूनियन के नागरिकों पर पॉइंट बेस्ड सिस्टम लागू होगा जैसे दुनिया के किसी भी देश के नागरिकों पर होता है.
- ब्रिटेन की पुलिस के पास अब यूरोपीय यूनियन का डेटा बेस नहीं होगा जिसमें क्रिमिनल रिकॉर्ड, फिंगरप्रिंट्स और वॉन्टेड लोगों की लिस्ट होती है.
- इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स के व्यापारियों के लिए कागज़ी कार्रवाई ज़्यादा बढ़ जाएगी जो यूरोपीय यूनियन के देशों के साथ व्यापार करते हैं. यूरोप में निर्यात करने वाली ब्रिटिश कंपनियों को कस्टम फॉर्म भरने होंगे.

इमेज स्रोत, Anadolu Agency/getty images
ब्रिटेन कितना तैयार है?
पिछले दो हफ़्ते से ब्रिटेन में विशेष तैयारियां चल रही हैं ताकि ब्रिटेन आने वाले बदलावों के लिए तैयार हो सके. हालांकि ऐसी आशंकाएं है कि छोटे बिज़नेस अभी तैयार नहीं हैं.
इन आख़िरी दिनों में ब्रिटेन ने सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर चेक किया है और फ्ऱांस, हॉलैंड, बेल्जियम के साथ सहयोग सुनिश्चित किया.
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, "जो बॉर्डर सिस्टम और इंफ्ऱास्ट्रक्चर चाहिए, वो हमारे पास है और हम ब्रिटेन की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं."
जो वाहन सही दस्तावेज़ों के बिना उत्पाद लेकर सीमा पार जा रहे हैं उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. जो ड्राइवर एचजीवी में 7.5 टन से ज़्यादा बोझ लेकर जा रहे हैं और उनके पास केंट में घुसने का परमिट नहीं है तो उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
एक जनवरी को हमेशा से कम ट्रैफिक होने की उम्मीद है लेकिन सोमवार को ट्रेफिक बढ़ेगा और तब नई प्रक्रियाओं और ब्रिटेन की योजनाओं का सही टेस्ट होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












