शॉन कॉनरी: जेम्स बॉन्ड को पहली बार पर्दे पर लाने वाले अभिनेता का निधन

इमेज स्रोत, PA Media
जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. जेम्स बॉन्ड को बड़े पर्दे पर लाने वाले वो पहले अभिनेता थे. इस किरदार को उन्होंने सात फ़िल्मों में निभाया था.
दशकों तक वे फ़िल्मी पर्दे पर राज करते रहे. साल 1998 में द अनटचेबल्स नाम की फ़िल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड दिया गया था.
उनके बेटे जेसन कॉनरी ने बताया कि उनका निधन बहामास में हुआ. वो बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. बहामास में उनके आखिरी समय में परिवार के कई सदस्य मौजूद थे.
उन्होंने कहा, "वो पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, लेकिन हमें अभी इस स्थिति से बाहर निकलने में समय लगेगा."

इमेज स्रोत, Reuters
सबसे बेहतरीन एक्टर का अवार्ड
कई पोल्स में सर शॉन कॉनरी को जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाला 'सबसे बेहतरीन अभिनेता' बताया गया था.
साल 2000 में उन्हें नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया.
वो स्कॉटलैंड की आज़ादी के समर्थक भी थे. 2014 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो अगर स्कॉटलैंड ब्रिटेन से अलग होने के लिए वोट करता है तो वो बहामास के अपने घर को छोड़कर स्कॉटलैंड वापस लौट आएंगे.
स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टरजिअन ने कहा, "आज सुबह सर शॉन कॉनरी के निधन की ख़बर सुनकर दिल टूट गया. हमारा देश अपने सबसे प्यारे बेटे के निधन के ग़म में डूबा है."
साधारण परिवार में जन्म
शॉन कॉनरी का जन्म एडिनबरा में 25 अगस्त 1930 को हुआ था. उनके पिता एक फैक्ट्री में मज़दूर थे और मां दूसरों के घरों में सफ़ाई का काम किया करती थीं.
वो एक कमरे के घर में पले बढ़े जहां टॉयलेट भी दूसरों के साथ शेयर करना पड़ता था. 13 साल की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया. उन्होंने दूध बेचने, कॉफिन पॉलिश करने जैसे काम भी किए. वे रॉयल नेवी में दाखिल हुए लेकिन पेट में अलसर होने के कारण तीन साल बाद उन्हें निकाल दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












