डोनाल्ड ट्रंप बनाम जो बाइडन: अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट में तीख़ी जुबानी जंग

इमेज स्रोत, JIM WATSON
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच बुधवार को पहली डिबेट हुई. दोनों प्रतिद्वंद्वी अलग-अलग स्वास्थ्य, न्याय, नस्लीय भेदभाव और अर्थव्यवस्था जैसे अलग-अलग मुद्दों पर बात की और एक-दूसरे पर तीखे हमले किए.
कोविड-19 महामारी के बारे में पूछे जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर जो बाइडन उनकी जगह पर होते तो अमरीका में कहीं ज़्यादा मौतें होतीं. जवाब में बाइडन में कहा कि महामारी से लड़ने के लिए ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है.
अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 लाख से ज़्यादा मामले हैं और बीमारी से अब तक लगभग दो लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, JIM WATSON
कोरोना वायरस पर चर्चा
बाइडन ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए ट्रंप प्रशासन की आलोचना की,जिसके उत्तर में ट्रंप ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए सरकार ने बेहतर काम किया है.
उन्होंने कहा "हमारी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क, पीपीई किट और दवाएं लेकर आई. हम कोरोना वैक्सीन बनाने से बस कुछ ही सप्ताह दूर हैं. मैंने कंपनियों से बात की है और मैं कह सकता हूं कि हम जल्द ही वैक्सीन बना लेंगे.
अमरीकी में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में उन्होंने कहा कि भारत, रूस और चीन कोरोना वायरस से हुई मौतों के आंकड़े छिपा रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर मास्क से लेकर वैक्सीन और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग जैसे मुद्दों पर निशाना साधा.
बाइडन ने ट्रंप पर मास्क पहनने को लेकर गंभीरता न बरतने का आरोप लगाया तो ट्रंप ने बाइडन का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "बाइडन 200 फ़ीट की दूरी पर रहते हैं तो भी बड़ा सा मास्क पहनकर आ जाते हैं."
होस्ट क्रिस वैलेस ने पूछा कि ट्रंप महामारी के दौरान वो भीड़-भाड़ वाली चुनावी रैलियाँ क्यों कर रहे थे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "अगर बाइडन इतनी भीड़ जुटा पाते तो भी ऐसा ही करते."
बाइडन ने चुटकी लेते हुए ट्रंप से कहा, "आप अपनी बाँह में ब्लीच का इंजेक्शन लगा लीजिए, शायद इससे कोरोना ठीक हो जाए." इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "मैंने ये बात तंज़ में कही थी और आप यह जानते हैं."
ट्रंप ने कहा कि अगर बाइडन उनकी जगह होते तो अमरीका में कोविड-19 से दो करोड़ लोगों की मौत होती. वहीं, बाइडन ने कहा कि सबको पता है कि ट्रंप झूठे हैं.

मैंने लाखों डॉलर टैक्स भरा:ट्रंप
'अर्थव्यवस्था' सेगमेंट में क्रिस वैलेस ने दोनों प्रत्याशियों से पूछा कि वो कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद अमरीकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर कैसे लाएंगे?
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "लॉकडाउन के बाद अमरीकी अर्थव्यवस्था उम्मीद से ज़्यादा तेज़ी से पटरी पर आ रही है. मैंने अमरीकी इतिहास में सबसे बेहतर अर्थव्यवस्था खड़ी की है."
अर्थव्यवस्था पर बहस के दौरान टैक्स का मुद्दा सामने आया. होस्ट क्रिस वैलेस ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्रंप से पूछा, "क्या ये सच है कि आपने 2016-17 में सिर्फ़ 750 डॉलर टैक्स भरा था?"
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "मैंने लाखों डॉलर का टैक्स भरा है. एक साल मैंने 38 मिलियन डॉलर टैक्स भरा और दूसरे साल 27 मिलियन डॉलर." ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को 'फ़ेक न्यूज़' बताया.

इमेज स्रोत, Reuters
नस्लीय भेदभाव और काले लोगों का प्रदर्शन
डिबेट के होस्ट क्रिस वॉलेस अमरीका में काले अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की गोरे पुलिसकर्मियों के हाथों हत्या के बाद भड़की हिंसा और नस्लीय भेदभावों के बारे में में पूछा.
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ''ओबामा-बाइडन प्रशासन के दौरान अमरीका में नस्लीय भेदभाव किया जाता था और इससे जुड़ी हिंसा होती थी, जो अब कम हो गई है.
वहीं बाइडन ने कहा कि हाल के वर्षों में अमरीका में क़ानून व्यवस्था बिगड़ी है. इसके जवाब में ट्रंप ने, ''बाइडन क़ानून-व्यवस्था में विश्वास ही नहीं करते हैं. हम न्याय-व्यवस्था में यक़ीन करते हैं लेकिन आप नहीं. इस देश के लोग न्याय-व्यवस्था चाहते हैं.''
अमरीका में कई जगहों पर ब्लैक लाइव्स मैटर प्रदर्शनों के हिंसक होने के बारे में बाइडन ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों में कोई बुराई नहीं है लेकिन हिंसा स्वीकार्य नहीं है.

इमेज स्रोत, SAUL LOEB
अमरीका के लोग आपको क्यों वोट दें?
इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ''हमारी सरकार सबसे बेहतर प्रशासनिक सरकार. कोरोना आने से पहले हम विकास के रास्ते पर थे जिसे धक्का लगा है.''
उन्होंने कहा, ''अपने कार्यकाल के ख़त्म होने से पहले हमने अधिक जजों की नियुक्ति की है. जब मुझे सरकार बनाने का मौक़ा मिला था 128 जजों की जगहें खाली थीं. पिछली सरकार कमज़ोर थी जबकि हमारी सरकार मज़बूत है."
बाइडन ने कहा कि ट्रंप के शासन में अमरीका ज़्यादा असुरक्षित और ग़रीब हो जाएगा. उन्होंने कहा, "ट्रंप के शासन मेंअमीर अधिक अमीर होते जाएंगे, जबकि ग़रीब और ग़रीब होते जाएंगे."

इमेज स्रोत, Reuters
जलवायु परिवर्तन
क्रिस वॉलेस ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या वो जलवायु परिवर्तन में यक़ीन करते हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ''मुझे साफ़ पानी और साफ़ हवा चाहिए. हम इस सिलसिले में बेहतरीन काम कर रहे हैं और हमने कारोबार को नुक़सान भी नहीं पहुँचाया है. जहाँ तक जंगलों में हर साल लगने वाली आग की बात है तो हमें बेहतर फ़ॉरेस्ट मैनेजमेंट की ज़रूरत है.''

इमेज स्रोत, JIM WATSON
जब डिबेट में 'शट अप' पर उतर आए ट्रंप और बाइडन
इस डिबेट में कई मौके ऐसे आए जब डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन एक-दूसरे से बुरी तरह उलझ गए. दोनों ने एक-दूसरे को 'शट-अप' तक कहा और डिबेट के होस्ट क्रिस वॉलेस को बीच-बचाव करना पड़ा.
कई मुद्दों पर बहस के दौरान ट्रंप और बाइडन एक-दूसरे को टोकते रहे और ये इतना बढ़ गया कि क्रिस वॉलेस ने दोनों से कहा-'स्टॉप टॉकिंग'. यानी चुप हो जाइए.
बहस के दौरान एक बार जब बाइडन ने ट्रंप को बीच में टोका तो होस्ट वॉलेस ने कहा, ''उन्हें अपनी बात पूरी कर लेने दीजिए.''
इस पर ट्रंप ने तंज़ कसा, ''बाइडन को ये आता ही नहीं है.''
इतना ही नहीं, ट्रंप और बाइडन ने डिबेट के दौरान कई बार एक-दूसरे पर कटाक्ष किया और माखौल उड़ाया. ट्रंप ने ख़ुद को अमरीकी इतिहास का सबसे अच्छा राष्ट्रपति बताया तो बाइडन ने कहा कि ट्रंप अब तक के सबसे खराब अमरीकी राष्ट्रपति हैं. बाइडन ने कहा कि सब जानते हैं कि ट्रंप झूठे हैं.
डिबेट के दौरान एक बार ट्रंप ने बाइडन से कहा, ''आप मेरे सामने ख़ुद को स्मार्ट मत कहिए. आप मेरे सामने स्मार्ट शब्द का इस्तेमाल मत करिए.''

इमेज स्रोत, SAUL LOEB
ट्रंप और बाइडन ने हाथ नहीं मिलाया
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र इस बार दोनों ने हाथ नहीं मिलाया.
ये डिबेट ओहायो के क्लीवलैंड में हो रही है. सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों के कारण सीमित संख्या में लोगों को डिबेट में आने की इजाज़त दी गई थी.
डिबेट की शुरुआत में होस्ट क्रिस वैलेस ने दोनों प्रतिद्वंदियों से सुप्रीम कोर्ट के अगले न्यायाधीश के नामांकन को लेकर सवाल पूछा.
ट्रंप ने अपनी प्रत्याशी ऐमी कोनी बैरेट के नामांकन का बचाव किया और कहा कि वो 'हर वो हर तरह से अच्छी और शानदार' हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
डिबेट के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप और जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन भी मौजूद थीं. डोनाल्ड ट्रंप की बेटियाँ इवांका औप टिफ़नी ट्रंप भी इस मौके पर मौजूद थीं.
डिबेट के दौरान दर्शकों को किसी भी तरह का शोर, चियर या बूइंग की मनाही थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस डिबेट का होस्ट कौन था?
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच इस डिबेट को अमरीकी समाचार चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ के 72 वर्षीय न्यूज़ एंकर क्रिस वॉलेस ने होस्ट किया.
वॉलेस का पत्रकारिता में अच्छा-ख़ासा नाम है और उनकी छवि फ़ॉक्स न्यूज़ के अपने बाकी सहकर्मियों से काफ़ी अलग है.
एक तरफ़ जहाँ फ़ॉक्स न्यूज़ के कई पत्रकारों पर राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ़ झुकाव रखने का आरोप है वहीं वैलेस की छवि इससे काफ़ी उलट है.
वैलेस को एक गंभीर और सूझबूझ वाले पत्रकार के तौर पर देखा जाता है.
ये पहली बार है नहीं है जब क्रिस वैलेस राष्ट्रपति चुनाव की डिबेट होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले वो साल 2016 में भी ये डिबेट होस्ट कर चुके हैं. वैलेस राष्ट्रपति चुनाव की डिबेट होस्ट करने वाले फ़ॉक्स न्यूज़ के पहले पत्रकार भी हैं.
हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप का इंटरव्यू भी किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
जो बाइडन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के उप-राष्ट्रपति के तौर पर ज़्यादा मशहूर हैं. हालांकि बाइडन, अमरीका की राजनीति में 1970 के दशक से ही सक्रिय रहे हैं.
जैसे-जैसे मतदान का दिन क़रीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सर्वे करने वाली कंपनियाँ इस कोशिश में जुटी हैं कि वो लोगों से उनकी पसंद के उम्मीदवार के बारे में पूछ कर, असली नतीजे आने से पहले जनता का मूड भाँप सकें.
और अब तक के पोल्स में ट्रंप अपने प्रतिद्ंवद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडन से पिछड़ते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














