ज़ाकिर नाइक और मलेशियाई राज्य के उपमुख्यमंत्री रामासामी की लड़ाई कोर्ट में

ज़ाकिर नाइक

इमेज स्रोत, Getty Images

मलेशिया की एक अदालत ने ज़ाकिर नाइक की ओर से दायर किए गए मानहानि के मुक़दमे में बचाव पक्ष को अपना बयान बदलने की इजाज़त दे दी है.

ये जानकारी मलेशिया की न्यूज़ एजेंसी बर्नामा ने दी है.

ज़ाकिर नाइक ने पिछले साल अक्टूबर में मलेशिया के राज्य पेनांग के उपमुख्यमंत्री पी रामासामी पर मानहानि का मुक़दमा दायर किया था.

ज़ाकिर की याचिका में कहा गया है कि रामासामी ने उन्हें बदनाम करने के लिए ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया और चरमपंथी संगठन एलटीटीई से उनके संबंध बताए थे.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

याचिका में कहा गया कि रामासामी ने 11 अगस्त 2019 को उनके एक भाषण को तरोड़-मरोड़ कर पेश किया जिसे फ्री मलेशिया टुडे वेब पोर्टल पर छापा गया.

उन्होंने लिखा है कि इसके बाद 20 अगस्त को भी भारत के इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रामासामी ने उनकी मानहानि की.

ज़ाकिर ने दिसंबर 2019 में एक और मानहानि का मुक़दमा रामासामी पर दायर कर दिया.

कोर्ट की अगली सुनवाई अगले साल 22 मार्च से शुरू होगी और दोनों पक्षों को एक साथ सुना जाएगा.

ज़ाकिर नाइक

इमेज स्रोत, Getty Images

लेकिन ये पहला मामला नहीं है जब ज़ाकिर नाइक ने मलेशिया में मानहानि के मुक़दमें दायर किए हैं.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ज़ाकिर नाइक और उनके समर्थकों ने कई लोगों पर मानहानि का मुक़दमा किया हुआ है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक़ एके अरुण उन तमाम भारतीय मूल के लोगों में से एक हैं जिन पर मानहानि का मुक़दमा चल रहा है.

सोशल मीडिया पर ज़ाकिर नाइक के कट्टर समर्थकों से तर्क-वितर्क करने वाले एके अरुण मानते हैं कि ज़ाकिर नाइक मलेशियाई समाज के बहु-सांस्कृतिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं.

ज़ाकिर नाइक

इमेज स्रोत, Getty Images

वो कहते हैं, "ज़ाकिर जो उपदेश देते हैं वो दूसरे धर्मों को अपमानित करते हैं और दानवीकरण करते हैं. ये बात मेरे जैसे लोगों को रास नहीं आती है क्योंकि हम मानवता और सभी नस्लों की समानता के विचार में आस्था रखते हैं."

राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए मलेशिया में ज़ाकिर नाइक के सार्वजनिक सभा में भाषण देने पर रोक लगा दी गई थी.

आठ अगस्त को एक भाषण के दौरान उन्होंने मलेशिया में रह रहे हिंदुओं और चीनी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

पेनांग स्टेट के उप मुख्यमंत्री वाईबी कुमारसामी ने भी इस रिपोर्ट में कहा था कि उन्हें ज़ाकिर नाइक के इस्लाम के उपदेश देने से कोई समस्या नहीं है. लेकिन उन्हें हिंदू धर्म की आलोचना करने का क्या अधिकार है.

भारत में ज़ाकिर नाइक कई मामलों में वांटेड हैं. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है. वे तीन साल पहले भारत से भागकर मलेशिया चले गए थे.

भारत सरकार ने उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें की लेकिन अब तक सफल नहीं हो सकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)