कोरोना वायरसः मास्क ज़रूरी लेकिन ये ख़तरा बन रहे, कैसे?

इमेज स्रोत, CATHERINE GEMMELL MCS
- Author, जस्टिन पार्किंसन
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
कोरोना वायरस के महामारी बनने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनने को ज़रूरी बताया था. कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए ज़्यादातर देशों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन अब इन मास्क की ही वजह से प्रदूषण का ख़तरा भी बढ़ गया है.
कई देशों की सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे डिस्पोज़ेबल मास्क की जगह ज़्यादा से ज़्यादा री-यूज़ेबल मास्क का इस्तेमाल करें.
ब्रिटेन के लिबरल डेमोक्रेट्स का कहना है कि सिंगल यूज़ सर्जिकल मास्क के कारण भारी मात्रा में 'प्लास्टिक-वेस्ट' पैदा हो रहा है जो पर्यावरण के लिहाज़ से ख़तरनाक है और ऐसे में हमें उन विकल्पों को तलाशने की ज़रूरत है जो पर्यावरण के अनुकूल हों.
डिस्पोज़ेबल मास्क में प्लास्टिक होता है जो जल प्रदूषण को बढ़ाता है और साथ ही वन्यजीवन को भी नुकसान पहुंचा सकता है. कई बार लोग मास्क को इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फेंक देते हैं और जीव-जन्तु इसे खा लेते हैं, जोकि चिंता की बात है.
ब्रिटेन की सरकार का कहना है कि इस बात की पड़ताल की जा रही थी कि क्या पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) को दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है.
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक जगहों पर और परिवहन में चेहरा ढकना (डिस्पोज़बल या री-यूज़ेबल) अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा ख़रीदारी के दौरान दुकान, कॉलेज और स्कूल आदि जगहों पर भी मास्क पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ज़्यादातर देशों में मास्क पहनने को लेकर सख़्ती बरती जा रही है.

इमेज स्रोत, SUE SCHWAR, SOUTH ESSEX WILDLIFE HOSPITAL
क्या है ख़तरा
सर्जिकल डिस्पोज़बल मास्क में आमतौर पर प्लास्टिक होता है. इस तरह के मास्क बनाने के लिए पॉलीप्रॉपलीन का इस्तेमाल किया जाता है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि अगर वे सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे डिस्पोज़ करते समय या काले बैग में डालकर कूड़ेदान में फ़ेकें या फिर लिटर बिन (सूखे कचड़े के लिए कूड़ेदान) में ही इसे डिस्पोज़ ऑफ़ करें.
लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन सर्जिकल मास्क को री-साइकिल-बिन में नहीं डालें क्योंकि इन्हें पारंपरिक री-साइकिल सुविधाओं से री-साइकिल नहीं किया जा सकता है. साथ ही अगर आपको अगर घर के बाहर रहते हुए लिटर-बिन न मिले तो इसे घर लेकर जाएं और ब्लैक बैग में डालकर कूड़ेदान में डालें.
एक ओर जहां मानव स्वास्थ्य को देखते हुए लोगों से मास्क पहनकर रखने का अनुरोध किया गया है वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि सैकड़ों, हज़ारों यहां तक की लाखों डिकंपोज़्ड मास्क सड़कों पर बिखरे पड़े हैं. समुद्र किनारे भी सैकड़ों की संख्या में फेंके मास्क मिले हैं.
समुद्र तटों को साफ़ रखने के लिए ब्रिटेन में तो बक़ायदा कैंपेन का भी आयोजन किया जा रहा है.
इस आयोजन का नेतृत्व करने वाली संस्थान क्लीन-सीज़ की प्रमुख लौरा फॉस्टर का कहना है कि नदियों को देखिए. आपको नदियों में बहते मास्क दिख जाएंगे.
वो कहती हैं, "कई बार ये मास्क आपस में इतने उलझ जाते हैं कि जाल जैसे हो जाते हैं और जीव-जन्तु इसमें फंस जाते हैं. कई बार ये आग लगने का कारण भी बनते हैं. इन्हें बायोडिग्रेड नहीं किया जा सकता है लेकिन ये टुकड़ों-टुकड़ों में बिखर सकते हैं. ऐसे में समुद्र में माइक्रोप्लास्टिक और बढ़ जाता है. समुद्र में प्लास्टिक के बढ़ने का सीधा असर फ़ूड चेन पर पड़ेगा."
लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि जब वे अपने डिस्पोज़ेबल मास्क फेंके तो उनमें लगी स्ट्रिप को निकाल दें ताकि जीव-जन्तु उसमें फंसे नहीं.
क्लाइमेट एंड बिज़नेस की प्रवक्ता साराह ओलने ने बीबीसी को बताया, "मौजूदा समय में हम कोविड19 महामारी के ख़तरों से जूझ रहे हैं. हम सभी अपनी तरफ़ से एक-दूसरे को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और मास्क पहनकर रखना इसका एक हिस्सा है. लेकिन यह धरती को नुकसान पहुंचाने की कीमत पर नहीं होना चाहिए."
वो कहती हैं, "यह बहुत स्पष्ट है कि सिंगल यूज़ मास्क से बेपनाह कचड़ा पैदा हो रहा है. सिंगल यूज़ मास्क के बजाय लोगों को री-यूज़बल मास्क इस्तेमाल करना चाहिए ताकि पर्यावरण को भी ख़तरा नहीं पहुंचे."

इमेज स्रोत, Reuters
भारत में कितनी गंभीर है ये समस्या
खुले में फेंके जा रहे दस्ताने, मास्क या पीपीई किट को लेकर भारत में भी चिंता जताई गई है.
डाउन टू अर्थ वेबसाइट के मुताबिक़, जुलाई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों को नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए कहा था कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बायो मेडिकल वेस्ट खुले में न डंप हो.
यह आदेश कोरोना काल में दिल्ली में बढ़े बायोमेडिकल वेस्ट को देखते हुए दिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














