फ्रांस में एक शख़्स ने मक्खी मारने के चक्कर में घर ही जला डाला

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस में एक व्यक्ति ने एक मक्खी को मारने की कोशिश की लेकिन इस चक्कर में उनके घर का काफ़ी हिस्सा जल गया.
दरअसल, दोर्दोन में रहने वाले क़रीब 80 साल के ये बुज़ुर्ग रात को खाना खाने बैठे थे लेकिन एक मक्खी के भिनभिनाने से परेशान होने लगे.
उन्होंने कीट-पतंगे मारने के काम आने वाला इलेक्ट्रॉनिक रैकेट उठाया और मक्खी को मारने की कोशिश की.
लेकिन उस वक़्त उनके घर में गैस लीक हो रही थी और इलेक्ट्रॉनिक रैकेट को हवा में चलाने से धमाका हुआ.
धमाके में उनके रसोईघर और घर की छत को काफ़ी नुक़सान पहुंचा.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ किस्मत से वो इस धमाके में बच गए लेकिन उनका हाथ थोड़ा जल गया है.
फ़िलहाल वो एक कैंप में रह रहे हैं और उनका परिवार घर की मरम्मत करवा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












