स्वीडन में क़ुरान जलाने का विरोध, प्रदर्शनकारी हुए हिंसक

स्वीडन के माल्मो शहर में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

स्वीडन में धुर-दक्षिणपंथी पार्टी के समर्थकों के क़ुरान जलाए जाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़पें हुई हैं.

शुक्रवार को कई घंटों तक हुए इन विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया.

देश के दक्षिण में मौजूद माल्मो शहर में हुए इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और दुकानों में तोड़फोड़ की.

अधिकारियों का कहना है कि कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है.इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने धुर-दक्षिणपंथी नेता रासमुस पालुदन के एक रैली में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी थी.

इस रैली में क़ुरान जलाने की योजना की गई थी. हालांकि रासमुस के रैली में न मौजूद होने पर भी समर्थकों ने क़ुरान जलाया.

स्वीडन के माल्मो शहर में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

पुलिस ने रासमुस को शहर की सीमा पर ही ये कहते हुए रोक लिया कि अभी दो साल तक शहर में उनके प्रवेश पर रोक है.

रासमुस पालुदन धुर-दक्षिणपंथी पार्टी स्ट्राम कुर्स के के प्रमुख हैं जो देश की प्रवासन नीति का विरोध करती आई है.

उन्हें इसी साल नस्लवाद और दूसरे अपराधों के लिए एक महीने के जेल की सज़ा सुनाई गई थी.

उन्हें अपनी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर मुसलमान विरोधी वीडियो पोस्ट करने के लिए भी दोषी ठहराया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)