170 साल पुरानी तकनीक से बनाई गई हैं स्केटर गर्ल्स की ये तस्वीरें

जैसमीन और अमेलीया

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, जैसमीन और अमेलीया

2017 में उत्तरी कैलिफोर्निया के एमरीवीले स्केट पार्क में बड़ी संख्या में महिला स्केटबोर्डर्स की मौजूदगी को जेनी सैम्पसन ने नोटिस किया.

स्केटबोर्डर का प्रोट्रेट

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, ब्रायना

उन्हें तब जल्द ही 'स्केट लाइक ए गर्ल' नाम के संगठन के बारे में पता चला.

सैम्पसन ने बताया, "वो मेरे लिए पूरी एक नई दुनिया थी."

"गर्ल स्केटर्स बड़ी तदाद में वहाँ थी."

स्केटबोर्डर का प्रोट्रेट

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, कैर्ली, समांथा, ताबिथा और इनसिनीटास

तीन साल के बाद कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन और ऑरेगन के स्केट पार्क और आयोजनों को देखने के बाद सैम्पसन ने महिला स्केटर्स की प्रोट्रेट की एक किताब तैयार की है जिसका नाम स्केटर्स गर्ल्स. उन्होंने इसके लिए वेट-प्लेट कॉलिडियन नाम की खास तकनीक इस्तेमाल की है.

यह तकनीक 1851 में इजाद की गई थी.

धातु के पतले प्लेट पर पोर्टेबल डार्करूम में एक तरल पदार्थ डाला जाता है और उसे गीला रहते कैमरा में डाला जाता है.

इस प्रक्रिया में काफ़ी समय लगता है और चूंकि यह निगेटिव से तैयार नहीं किया जाता है, इसलिए टिनटाइप प्रोट्रेट उल्टी तस्वीर के तौर पर दिखाई पड़ती है.

प्रोट्रेट

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, क्रिस्टन और हॉली

सैम्पसन कहती हैं, "जब मैं धीरे फोटोग्राफिक प्रक्रिया का इस्तेमाल कर के तस्वीर लेती हूँ तो एक जुड़ाव बनता है."

"फोटोगाफ्ऱी के लिए धैर्य, संवाद और समन्वय की ज़रूरत पड़ती है. और यह उस परिवेश को प्रदर्शित करता है जिसमें यह बनाई गई है."

स्केटबोर्डर का प्रोट्रेट

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, कैंडिस
Portrait of a person wearing a dark t-shirt

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, लियो

"हम इन स्केटर्स में एक खास तरह की ईमानदारी, मज़बूती और दृढ़ निश्चय की भावना देखते हैं. वो उद्देश्यपूर्ण, साहसी खुले और सहयोगपूर्ण होते हैं."

"मैं दुनिया में अपनी जगह के लिए उनकी सम्मानजनक और होशियार लड़ाई की तारीफ़ करती हूँ."

स्केटबोर्डर का प्रोट्रेट

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, लुसिया

स्केटर गर्ल की भूमिका में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी इस्ट बे में किनसीओलॉजी की प्रोफेसर डॉक्टर बेकी बील बताते हैं, "जेनी सैम्पसन का कलेक्शन हमें इस बात के लिए प्रोत्साहित करता है कि हम स्केटबोर्डर्स को लेकर अपनी धारणाओं को फिर से परखे जो स्केटबोर्डिंग के माध्यम से हमें उनमें मौजूद लैंगिक विविधता से परिचित करवाता है.

"मैं सैम्पसन की तस्वीरों को औरतों के जटिल और आत्मविश्वास से भरपूर चित्रण को लेकर काफी शक्तिशाली पाता हूँ."

"और मैं उन तस्वीरों को आनंददायी भी पाता हूँ क्योंकि इन समुदायों में स्केटबोर्डर की अलग-अलग पहचानों का समर्थन किया जाता है."

Portrait of a skateboarder

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, Ohmala

"सैम्पसन का कलेक्शन स्केटबोर्डिंग को सेलेब्रेट करने के साथ 'सही होने की' परंपरागत अवधारणा को भी चुनौती देता है. यह स्केटबोर्डर के मायने को विस्तृत आयाम देता है."

स्केटबोर्डर का प्रोट्रेट

इमेज स्रोत, Jenny Sampson

इमेज कैप्शन, युलीन

जेनी सैम्पसन का स्केटर गर्ल, डिलाइट ने प्रकाशित किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)