पुतिन की बेटी कौन हैं, जिन्हें रूस की पहली कोरोना वैक्सीन दी गई

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूस ने कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ वैक्सीन तैयार कर ली है.
उन्होंने बताया है कि ये वैक्सीन दो महीने तक परीक्षण के बाद तैयार की गई है और अब इसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मंज़ूरी दे दी है.
राष्ट्रपति पुतिन ने साथ ही ये जानकारी भी दी कि ये वैक्सीन उनकी बेटी को भी दी गई है और अब आगे बड़े स्तर पर इसकी डोज़ तैयार की जाएगी.
पुतिन की बेटी को वैक्सीन दिए जाने की ख़बर के बाद से ही ये चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी किस बेटी को ये वैक्सीन दी गई है.
व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियाँ हैं, लेकिन किस बेटी को ये वैक्सीन दी गई है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
पुतिन हमेशा से अपनी निजी ज़िंदगी को चर्चाओं से दूर रखते आए हैं. उनके परिवार के सदस्यों की झलक कम ही देखने को मिलती है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुतिन की दो बेटियाँ हैं- मारिया पुतिना और येकातेरीना पुतिना.
पुतिन ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपनी बेटियों का ज़िक्र नहीं किया है. लेकिन कहा जाता है कि येकातेरीना पुतिना उनकी छोटी बेटी हैं.
सुर्ख़ियों में आईं छोटी बेटी

इमेज स्रोत, Reuters
साल 2015 में येकातेरीना पुतिना तब सुर्ख़ियों में आई थीं, जब पता चला कि वो मॉस्को में ही कैटरीना तिखोनोवा के नाम से रह रही हैं.
वह एक एक्रोबैटिक डांसर हैं और कई चैम्पियनशिप में हिस्सा लेती रहती हैं. वह एक टीवी शो में भी नज़र आ चुकी हैं.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ 33 साल की कैटरीना तिखोनोवा को मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में एक नए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट का प्रमुख नियुक्त किया गया था. वह कई सालों से यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ पद पर हैं. उन्होंने फ़िजिक्स और मैथ्स में मास्टर किया है.
येकातेरीना ने अपने पिता का उपनाम छोड़कर बाद में अपना नाम कैटरीना तिखोनोवा रख लिया.
येकातेरीना ने कीरिल शामालोव से 2013 में शादी की थी. कीरिल शामालोव रोज़िया बैंक में सह-स्वामित्व रखने वाले निकोलाय शामालोव के बेटे हैं.
बताया जाता है कि निकोलाय शामालोव व्लादिमीर पुतिन के पुराने दोस्त हैं. कीरिल शामालोव तेल और पेट्रोकेमिक्लस उद्योग से जुड़े बड़े कारोबारी हैं. वह रूस की सरकार में आर्थिक सलाहकार भी रह चुके हैं. हालाँकि, साल 2018 में दोनों अलग हो गए.
कौन हैं बड़ी बेटी
मारिया पुतिना को पुतिन की बड़ी बेटी बताया जाता है. उन्हें मारिया वोरन्तसोवा के नाम से भी जाना जाता है.
रॉयटर्स के एक लेख के मुताबिक़ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन से वोरन्तसोवा और येकातेरीना के कारोबार के संदर्भ में उनसे सवाल पूछा गया था.
इस पर पुतिन ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा था, “आपने कारोबार से जुड़ा सवाल किया और दो महिलाओं का नाम लिया. आपने कुछ तथ्य रखे जो काफ़ी नहीं हैं. इस बारे में थोड़ी और जानकारी प्राप्त करें तो आपको पता चल जाएगा कि उनका क्या कारोबार है और कौन किसका मालिक है.”
मारिया वोरन्तसोवा एंडोक्राइनोलॉजिस्ट हैं. उनका जन्म रूस के लेनिनग्राद में हुआ था.
बीबीसी पर पत्रिका न्यू टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा गया है कि मारिया वोरन्तसोवा मॉस्को के एक रिहायशी अपार्टमेंट में फर्ज़ी नाम से रह रही हैं.
यह भी कहा गया है कि वह एक वैज्ञानिक के तौर पर इंडोक्राइनोलॉजी सेंटर में काम करती हैं. इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि उन्होंने एक डच व्यक्ति से शादी कर ली और यह भी कहा गया कि उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है.
सोशल मीडिया की ख़बरों के आधार पर द न्यू टाइम्स ने कहा था कि मारिया एक महानगरीय ज़िंदगी जीती हैं, विदेशों का दौरा करती हैं, और उनके बहुत सारे यूरोपीय दोस्त हैं.
निजता बनाए रखने की अपील

हालांकि, पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक टीवी शो के दौरान अपने बेटियों और उनके बच्चों के बारे में थोड़ी बहुत बात की थी.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ उन्होंने अपने परिवार की निजता बनाए रखने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें डर है कि कहीं उनकी बेटियों के बच्चे सामान्य बचपन ना जी पाएँ. वो चाहते हैं कि बच्चे सामान्य लोगों की तरह रहें.
पुतिन ने अपनी बेटियों के बारे में बताया था कि वो दोनों मॉस्को में रहती हैं और विज्ञान व शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हैं. वो राजनीति में किसी भी तरह का दखल नहीं देतीं.
पुतिन ने 1983 में ल्यूडमीला पुतिना से शादी की थी. मारिया और येकातेरीना को ल्यूडमीला की बेटियाँ ही बताया जाता है. साल 2013 या 2014 में दोनों अलग हो गए.
ल्यूडमीला लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. हालाँकि, रूस की प्रथम महिला के तौर पर उन्होंने कई विदेश दौरे किए हैं. वो साल 2004 में राष्ट्रपति पुतिन के साथ भारत दौरे पर भी आई थीं. दोनों ताजमहल देखने भी गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














