अफ़ग़ानिस्तानः लड़की ने मां-बाप के हत्यारे तालिबान चरमपंथियों से लिया बदला

अफ़ग़ानिस्तान में एक लड़की ने पिछले सप्ताह अपने माता-पिता की हत्या करने वाले दो तालिबान चरमपंथियों को मार डाला.

सोशल मीडिया पर लड़की की 'बहादुरी' की ख़ूब तारीफ़ हो रही है.

ये वाक़या अफ़ग़ानिस्तान के ग़ोर प्रांत के गरिवे गाँव में 17 जुलाई की रात का है.

वहाँ के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लड़की ने अपने घर में रखे एके-47 राइफ़ल से दो चरमपंथियों को मार डाला और कई अन्य को घायल कर दिया.

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि लड़की के पिता सरकार के समर्थक थे और गाँव के मुखिया थे. इससे नाराज़ तालिबान चरमपंथी गरिवे गाँव में उनके घर आए और हमला कर दिया.

स्थानीय पुलिस प्रमुख हबीबुर्रहमान मालिकज़ादा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि चरमपंथियों ने लड़की के पिता को घर के बाहर खींचा और जब उसकी माँ ने विरोध करने की कोशिश की तो दोनों को मार दिया.

अधिकारी ने बताया,"इसके बाद घर के भीतर मौजूद लड़की ने घर में रखी एके-47 राइफ़ल उठाई और पहले अपने माँ-बाप को मारने वाले चरमपंथियों को मार डाला और फिर कुछ और चरमपंथियों को घायल कर दिया."

लड़की की उम्र 14 से 16 साल के बीच बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर हाथों में एके-47 लिए उसकी एक तस्वीर भी शेयर हो रही है.

इस घटना के बाद तालिबान के कई और चरमपंथी आए और उन्होंने लड़की के घर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन कुछ गाँववालों और सरकार समर्थक हथियारबंद गुटों ने उन्हें संघर्ष के बाद पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया कि अफ़ग़ान सुरक्षाबल इस लड़की और उसके छोटे भाई को अपनी सुरक्षा में लेते हुए किसी अन्य स्थान पर ले गए हैं.

ये भी पढ़िएः

तारीफ़

घटना के बाद सोशल मीडिया पर लड़की की तारीफ़ की जा रही है.

नजीबा रहमी नाम की एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर लिखा - "उसके साहस को सलाम. "

एक और यूज़र मोहम्मद सालेह ने फ़ेसबुक पर लिखा - "हमें पता है, माता-पिता की जगह कोई नहीं ले सकता, पर तुमने जो बदला लिया है उससे तुम्हें थोड़ी शांति मिलेगी. "

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ग़ोर अफ़ग़ानिस्तान के सबसे कम विकसित प्रांतों में से एक है.

तालिबान ने फ़रवरी मे अमरीका के साथ एक शांति समझौता किया था.

लेकिन उसका एक बहुत बड़ा गुट अफ़ग़ान सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)