कोरोना काल के एक और सप्ताह की कहानी बयां करती तस्वीरें

इस सप्ताह दुनिया की अलग-अलग जगहों से ली गई ऐसी तस्वीरें जो मौजूदा हालातों की कहानी बताती हैं.

इंडोनीशिया ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Ulet Ifansasti / Getty Images

इमेज कैप्शन, इंडोनीशिया के पूर्वी जावा इलाक़े में ब्रोमो नाम की पहाड़ी पर मौजूद ज्वालामुखी के मुंह के पास लोग टेन्गीरीसे श्रद्धालुओं के द्वारा फेंका जा रहा सामान पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. प्रोबोलिंगो में मौजूद इस पहाड़ी पर याद्न्या कासाडा नाम का उत्सव मनाया जाता है जिस दौरान श्रद्धालु देवताओं को खुश करने के लिए ज्वालामुखी के मुंह के भीतर चावल, फल-फूल और सब्ज़ियां फेंकते हैं.
डच कलाकार विन्सेंट वैन गो

इमेज स्रोत, Ajeng Dinar Ulfiana / Reuters

इमेज कैप्शन, जकार्ता के दीपोक में मौजूद केर्तास आर्ट गैलरी में इंडोनीशियाई कलाकार हनाफ़ी की एक ख़ास प्रदर्शनी इसी सप्ताह आयोजित की गई थी. इस प्रदर्शनी में जाने-माने डच कलाकार विन्सेंट वैन गो की बनाई गई पेन्टिंग्स से प्रेरित तस्वीरें प्रदर्शित की गई थीं. इस तस्वीर में गैलरी में आई एक महिला हनाफ़ी की एक पेन्टिंग के सामने सेल्फी ले रही हैं.
न्यूयॉर्क वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर की इमारत

इमेज स्रोत, Gary Hershorn/Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के पास बहने वाली हडसन नदी में बिजली के गिरने को कैमरे में कैद किया गया है. तस्वीर में चमकती बिजली के पीछे वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर की इमारत देखी जा सकती है.
सैल्यूट टू अमेरिका कार्यक्रम

इमेज स्रोत, Sarah Silbiger / Reuters

इमेज कैप्शन, सैल्यूट टू अमेरिका कार्यक्रम के दौरान व्हाइट हाऊस के सामने लाल और नीले रंग का धुंआ देखा जा सकता है. अमरीका के स्वतंत्रत दिवस का ये सालाना जलसा वॉशिंगटन डीसी में मनाया जाता है.
जेब्रा का एक झुंड.

इमेज स्रोत, Baz Ratner/Reuters

इमेज कैप्शन, कीनिया में मौजूद नैरोबी नेशनल पार्क में एक रेलवे लाइन के नीचे जेब्रा का एक झुंड.
A man pours a drink over himself in the street

इमेज स्रोत, Peter Summers/Getty Images

इमेज कैप्शन, चार जुलाई को ली गई इस तस्वीर में लंदन के सोहो में एक व्यक्ति अपने ऊपर शराब उड़ेल रहा है. ब्रिटेन में हाल में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन में राहत दी है और पब, रेस्त्रां, हेयरड्रेसर और सिनेमाहॉल खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि सरकार ने दुकानदारों से कुछ नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.
लिटल मरमेड की मूर्ति

इमेज स्रोत, Mads Claus Rasmussen / AFP

इमेज कैप्शन, डेनमार्क में पुलिसकर्मी लिटल मरमेड की तांबे की मूर्ति की तस्वीर ले रहे हैं. हाल में अमरीका में काले नागरिक जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद वहां हुए नस्लभेद विरोधी प्रदर्शनों की आंच अमरीका से बाहर कई देशों तक पहुंची. कई देशों में इस दौरान नस्लभेद का प्रतीक मानते हुए मूर्तियों को तोड़ दिया गया. कोपेनहेगन में मौजूद जाने-माने मूर्तिकार एडवार्ड एरिकसन की बनाई लिटल मरमेड की मूर्ति के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी और उसके नीचे किसी ने "नस्लभेदी मछली" लिख दिया था.
रूसी टीम का टैंक

इमेज स्रोत, Sergei Bobylev / Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस की राजधानी मॉस्को में इसी सप्ताह 2020 इंटरनेशनल आर्मी गेम्स का आयोजन किया गया. इस दौरान हुए टैंक बैथलॉन समारोह में रूसी टीम के टैंक टी-72बी3 ने गोला दाग़कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में लोगों के घरों में खाने के पैकेट पहुंचाता एक कार्यकर्ता.

इमेज स्रोत, Darrian Traynor/Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में लोगों के घरों में खाने के पैकेट पहुंचाता एक कार्यकर्ता. कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले आने के बाद यहां प्रशासन ने नौ टावरों के क़रीब 3000 लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है.
इंग्लैड के विमबॉर्न मॉडल टाउन और गार्डन में सफाई करता एक व्यक्ति.

इमेज स्रोत, Andrew Matthews/PA Media

इमेज कैप्शन, इंग्लैड के विमबॉर्न मॉडल टाउन और गार्डन में सफाई करता एक व्यक्ति. कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण इसे बंद कर दिया गया था. अब शनिवार से नन्हें घरों वाला ये छोटा शहर सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा.

सभी तस्वीरें, उक्त तस्वीर के नीचे दिए गए कॉपीराइट होल्डर्स की हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)