इराक़ में अमरीकी दूतावास पर रॉकेट हमला किसने किया नाकाम?

इराक़ी सुरक्षाबल

इमेज स्रोत, SAFIN HAMED

इराक़ी सुरक्षाबलों ने कहा है कि राजधानी बग़दाद के ग्रीन ज़ोन इलाक़े में रविवार को अमरीकी राजनयिक और सैन्य जगहों को निशाना बनाकर दो रॉकेट हमले किया गए हैं.

इराक़ी सेना ने कहा है कि एक रॉकेट हमला बेहद सुरक्षा वाले ग्रीन ज़ोन में हुआ जहां अमरीकी दूतावास मौजूद है. वहीं दूसरा रॉकेट हमला बग़दाद के पास मौजूद ताजी सैन्य अड्डे को निशाना बना कर किया गया था जिसे नाकाम कर दिया गया है.

सेना के अनुसार रॉकेट ग्रीन ज़ोन से कुछ दूरी पर बने एक घर के पास गिरा जिसमें एक बच्चा घायल हुआ है और घर को नुक़सान पहुंचा है.

सेना ने एक बयान जारी कर कहा "उसी समय पर हमारे सुरक्षाबलों ने एक दूसरे रॉकेट हमले को नाकाम कर दिया और कत्यूशा रॉकेट और लॉन्चर को क़ब्ज़े में ले लिया. यह हमला उत्तरी बग़दाद में मौजूद ताजी सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किया गया था."

इराक़ के ताजी सैन्य अड्डे में अमरीकी सैनिकों का ठिकाना है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार अक्तूबर से लेकर अब तक इराक़ में अमरीकी राजनयिकों और सुरक्षाबलों पर तीन दर्जन से अधिक मिसाइल हमले हो चुके हैं. अमरीका ने इसके लिए ईरान समर्थित लड़ाकों को ज़िम्मेदार बताया है.

वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि अभी तक किसी भी ईरान समर्थित समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

इराक़ी सुरक्षाबल

इमेज स्रोत, AHMAD AL-RUBAYE

हाल में गिरफ़्तार हुए थे लड़ाके

हाल ही में इराक़ के शीर्ष सुरक्षाबलों ने बग़दाद के दक्षिण में कताएब हिज़बुल्लाह के मुख्यालय पर छापेमारी करके ईरान समर्थित एक दर्जन से अधिक लड़ाकों को गिरफ़्तार किया था.

कथित तौर पर ये लड़के बग़दाद के ग्रीन ज़ोन पर नए हमले की योजना बना रहा थे. ग्रीन ज़ोन में अमरीकी और दूसरे विदेशी दूतावास हैं. हालांकि, इनमें से कुछ को बाद में छोड़ दिया गया था.

इराक़ी सरकार के अधिकारियों ने लड़ाकों की गिरफ़्तारी पर कहा था कि यह भविष्य के हमले नाकाम करने के लिए एक 'संदेश' देगा.

वीडियो कैप्शन, अमरीका ने चीन की दो कंपनियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया है.

अमरीकी दूतावास ने नाकाम किया हमला?

एक वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र के मुताबिक, हमले की यह कोशिश तब की गई है जब अमरीकी दूतावास ने कुछ ही घंटों पहले सी-रैम नामक नए रॉकेट डिफ़ेंस सिस्टम का परीक्षण किया था.

सी-रैम दूतावास में इस साल की शुरुआत में लगाया गया था. यह आसमान के रास्ते आने वाले विस्फोटकों, रॉकेट और मिसाइल को स्कैन करता है और उन पर प्रति मिनट हज़ारों गोलियों से हमला करता है.

शनिवार को हुए परीक्षण में सी-रैम ने एक रॉकेट को हवा में ही मार गिराया था. हालांकि, दूतावास ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि इस रॉकेट को उनके सिस्टम ने ही मार गिराया था.

वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से कहा है कि इस रॉकेट हमले को दूतावास के सिस्टम ने पहले ही गिरा दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)