कोरोना के बीच काले अमरीकी जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत क्यों बनी बड़ा मुद्दा

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के मिनेसोटा राज्य में स्थित मिनेपॉलिस शहर में भीड़ ने एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया है.
ये लोग सोमवार को पुलिस हिरासत में हुई एक निहत्थे काले नागरिक की मौत से बेहद नाराज़ हैं और पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस हिरासत में मरने वाले 46 वर्षीय जॉर्ज फ़्लॉयड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को घुटना टेककर उनकी गर्दन दबाते हुए देखा जा सकता है, वो भी तब, जब जॉर्ज उनसे कह रहे हैं कि 'उन्हें सांस नहीं आ रही है.'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 'ठग' नियम क़ायदों का अनादर कर रहे हैं और नेशनल गार्ड्स को आदेश दिया है कि 'वो जल्द से जल्द शांति बहाल करें.'
ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कि 'वो हिंसा का गुणगान कर रहे हैं', उनके ट्वीट को छिपा दिया है, जिसमें लिखा था, "जब लूटिंग (लूटपाट) शुरू होती है, तो शूटिंग (गोलीबारी) शुरू होती है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
जॉर्ज फ़्लॉयड के परिवार वालों ने माँग की है कि जिन चार पुलिस वालों ने जॉर्ज को हिरासत में लिया था, उन पर हत्या का केस बनना चाहिए. हालांकि अभियोजकों ने कहा है कि 'वे अभी भी इस केस से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.'
इस घटना ने अमरीका में पुलिस द्वारा काले लोगों की हत्याओं पर लंबे समय से पनप रहे ग़ुस्से को भड़का दिया है. हाल ही में केंटकी में भी एक काले नागरिक की इसी तरह हुई हत्या का मामला सामने आया था.
जॉर्ज फ़्लॉयड की मृत्यु के बाद न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलस, शिकागो, डेनवर और फ़ीनिक्स समेत कई अन्य अमरीकी शहरों में इस तरह के प्रदर्शन हुए हैं.
जॉर्ज की मौत हुई कैसे?

इमेज स्रोत, TWITTER/RUTH RICHARDSON
दरअसल, पुलिस को रिपोर्ट मिली थी कि जॉर्ज फ़्लॉयड ने जाली नोट का इस्तेमाल किया है और इस बारे में पूछताछ के लिए कुछ पुलिसकर्मी सोमवार को उनके घर पहुंचे थे.
पुलिस विभाग के अनुसार, जब पुलिसकर्मियों ने जॉर्ज फ़्लॉयड से अपनी कार से दूर जाकर खड़े होने को कहा तो उन्होंने इससे इनकार किया, जिसकी वजह से जॉर्ज को हथकड़ी भी लगा दी गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन इसके बाद क्या हुआ, यह जाँच का विषय है, क्योंकि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यह नहीं दिखाई देता कि पुलिसवालों और जॉर्ज के बीच झगड़ा किस बात पर हुआ.
लेकिन वीडियो में एक गोरे अफ़सर को उनके गले पर घुटना रखकर दबाते हुए देखा जा सकता है, जिस पर जॉर्ज कहते हैं, "प्लीज़ छोड़ दो, मुझे सांस नहीं आ रही है. मुझे मत मारो."
पुलिस विभाग के अनुसार इस केस में शामिल चार पुलिसकर्मियों के नाम हैं: डेरेक शॉविन, टू थाओ, थॉमस लेन और जे एलेक्ज़ांडर.
स्थानीय मीडिया के अनुसार जिस पुलिसकर्मी ने जॉर्ज के गले पर घुटना रखा था, उनका नाम डेरेक शॉविन है.

इमेज स्रोत, EPA
मिनेसोटा पुलिस की हैंडबुक के अनुसार, राज्य के सभी पुलिसकर्मी इस चीज़ के लिए प्रशिक्षित हैं कि किसी के गले पर सीधा दबाव डाले बिना, उसे कैसे दबोचना है. यह दलील देते हुए मिनेपॉलिस पुलिस अफ़सर फ़ेडरेशन ने कहा है कि "चारों पुलिस अफ़सर जाँच में शामिल होने और सहयोग करने को तैयार हैं. घटना के सभी वीडियो देखे जाने चाहिए और हमें मेडिकल एग्ज़ामिनेशन की रिपोर्ट का भी इंतज़ार करना चाहिए."
स्थानीय मीडिया के अनुसार जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या के बाद ग़ुस्साए लोगों ने मिनेपॉलिस शहर की कई इमारतों में आगजनी और लूटपाट की है.
गुरुवार शाम को, ख़ासतौर से पुलिस मुख्यालय के क़रीब जहाँ जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या हुई, वहाँ सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
इन लोगों ने पुलिस मुख्यालय समेत एक पुलिस स्टेशन और उसके पास स्थिति दो इमारतों में भी आग लगा दी. हालांकि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मिनेपॉलिस शहर के मेयर जेकब फ़्रे ने शुक्रवार को यह मानते हुए कि 'जॉर्ज फ़्लॉय्ड की हत्या से लोगों में दुख और गुस्सा हैं', यह कहा कि 'हिंसा और लूटपाट को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.'
मेयर जेकब फ़्रे का यह बयान राष्ट्रपति ट्रंप की गुरुवार की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था, "नेतृत्व की कमी से मिनेपॉलिस में हिंसा हो रही है, स्थिति बिगड़ी हुई है, अगर फ़्रे स्थिति को कंट्रोल करने में नाकाम रहते हैं तो मुझे नेशनल गार्ड्स को वहाँ भेजना होगा. कोई भी दिक्कत हो, हम वहाँ नियंत्रण कर सकते हैं, लेकिन जब लूटिंग शुरू होती है, तो शूटिंग शुरू होती है."
मिनेपॉलिस शहर के कुछ नेताओं का कहना है कि 'जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के बाद न्यायिक बदलाव होने चाहिए, हमारे सिस्टम में कुछ बदलाव होने चाहिए, मगर और लोगों की मौत और हिंसा नहीं.'
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार संगठन की प्रमुख मिशेल बैचलेट ने भी जॉर्ज फ़्लॉय्ड की मौत की निंदा की है.

इमेज स्रोत, DARNELLA FRAZIER
उन्होंने कहा है कि "इस हत्या के पीछे व्यापक नस्लीय भेदभाव की एक बड़ी भूमिका है जिसे स्वीकार करके, इससे निपटने की कोशिश करनी चाहिए."
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से भी 'शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात कहने की अपील' की है. साथ ही पुलिस से कहा है कि 'वो कोई ऐसी कार्यवाही ना करे जिससे लोगों में गुस्सा और भड़के.'
गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सचिव ने बताया था कि 'राष्ट्रपति जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत का वीडियो देखकर बहुत दुखी हुए हैं' और उन्होंने कहा कि 'जॉर्ज के परिवार को न्याय मिलना चाहिए.'
अमरीका में हुई इस हत्या पर विश्व स्तर के कई नामी लोगों और खिलाड़ियों ने भी कमेंट किया है और इस हत्या की निंदा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















