वो हर्बल ड्रिंक जिसे कोरोना वायरस का इलाज बताया जा रहा है

इमेज स्रोत, AFP
एक तरफ़ जहां दुनिया भर के वैज्ञानिक कोविड-19 की बीमारी का इलाज खोज रहे हैं तो दूसरी ओर तंज़ानिया और कांगो जैसे देशों में लोगों को ये लग रहा है कि एक 'हर्बल ड्रिंक' से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है.
तंज़ानिया के राष्ट्रपति ने अपने लोगों से वादा किया है कि इस 'हर्बल ड्रिंक' के आयात के लिए वो मेडागास्कर प्लेन भेजेंगे.
राष्ट्रपति जॉन मागुफुली इस 'हर्बल ड्रिंक' का प्रचार कोरोना वायरस की दवा के तौर पर करते रहे हैं.
तंज़ानिया के अलावा कांगो के राष्ट्रपति ने भी ऐसा ही वादा किया है.
ये 'हर्बल ड्रिंक' आर्टमीज़िया नाम की एक वनस्पति से तैयार होती है. मलेरिया के इलाज में भी इस वनस्पति का इस्तेमाल होता है.

इमेज स्रोत, AFP
'कोविड-ऑर्गैनिक्स' के नाम पर लॉन्चिंग
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है और लोगों को अपनी मर्जी के इलाज से बचने की सलाह भी दी गई है.
मेडागास्कर के राष्ट्रपति की चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ लोवा हसीनीरीना रानोरोमारो ने बीबीसी को बताया कि तीन हफ़्तों तक 20 से कम लोगों पर परीक्षण के बाद ये हर्बल ड्रिंक 'कोविड-ऑर्गैनिक्स' के तौर पर लॉन्च की गई है.
'कोविड-ऑर्गैनिक्स' की लॉन्च पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीबीसी को एक बयान में कहा कि कोविड-19 के इलाज के नाम पर लोगों को किसी भी दवा से अपना इलाज खुद करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयेसुस ने पहले भी कहा है कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ कोई असरदार दवा खोजने का कोई शॉर्टकट नहीं है. इसके इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रायल चल रहे हैं.
अफ्रीका के देशों में बढ़ती मांग
मार्च में अमरीकी संस्था नेशनल सेंटर फ़ॉर कॉम्प्लिमेंट्री एंड इंटीग्रेटिव हेल्थ ने भी कोरोना वायरस के कथित इलाज के नाम पर हर्बल थेरेपी और चाय के इस्तेमाल पर चेतावनी दी थी.
संस्था ने कहा था कि कोरोना वायरस से बेहतर बचाव है संक्रमण की संभावना को जहां तक संभव हो सके, टाला जाए.
लेकिन इसके बावजूद इस हर्बल चाय की मांग दूसरे अफ्रीकी देशों में भी बढ़ रही है. शनिवार को मेडागास्कर ने इसकी एक खेप गिनिया-बिसाउ को भेजी.
मेडागास्कर के राष्ट्रपति ने भी ट्वीट किया कि इक्वेटोरियल गिनिया के विशेष दूत को हर्बल ड्रिंक की शिपमेंट सौंपी गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस बीच तंज़ानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने कहा कि वो मेडागास्कर की सरकार के संपर्क में हैं और इस कथित दवा को लाने के लिए प्लेन भेजेंगे.
उन्होंने कहा, "हम मेडागास्कर के साथ बात कर रहे हैं. उन्होंने एक चिट्ठी लिखी है कि कोरोना वायरस की कोई खोज ली गई है. हम दवा लाने के लिए प्लेन भेज रहे हैं ताकि तंज़ानिया के लोगों को भी इसका फायदा हो सके. इसलिए हम सरकार के तौर पर दिन रात काम कर रहे हैं."
कोरोना वायरस की महामारी का जॉन मैगुफुली जिस तरह से सामना कर रहे हैं, उसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है.
तंज़ानिया में अभी तक कोरोना वायरस के 480 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि कांगो में 229 और मेडागास्कर में 135.

- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरसः किसी सतह पर कितनी देर ज़िंदा रहता है ये विषाणु
- कोरोना: महामारी से निपटने में दुनिया के सामने भारत ने पेश की मिसाल- नज़रिया
- कोरोना वायरस के संक्रमण जिन-जिन इलाजों से हो रहे ठीक
- कोरोना वायरसः भारत में इस पहली मौत पर क्यों उठ रहे सवाल?
- कोरोना वायरस: महामारी की आड़ में सत्ता और मज़बूत करने वाले ये नेता



(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














