कोरोना वायरस: संक्रमण गंभीर होने पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ICU में शिफ़्ट

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय के अनुसार कोरोना वारयस के संक्रमण के लक्षण और गंभीर होने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आईसीयू में शिफ़्ट किया गया है. एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी मेडिकल टीम की सलाह के बाद पीएम जॉनसन को आईसीयू में रखने का फ़ैसला किया गया. प्रवक्ता ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री का काम ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक राब देखेंगे.
55 साल के बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस के संक्रमण और गहरा होने के बाद रविवार शाम ही अस्पताल में भर्ती किया गया था. बीबीसी के पॉलिटिकल संवाददाता क्रिस मैसन ने बताया कि प्रधानमंत्री को सोमवार दोपहर बाद ऑक्सिजन दिया गया था. इसके बाद उन्हें आईसीयू में रखने का फ़ैसला किया गया. हालांकि उन्हें वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है.
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आईसीयू में शिफ़्ट होने के बाद पीएम का काम देख रहे विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कोरोना वायरस पर सरकार की दैनिक बैठक की. राब ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं और उनके निर्देश का पालन किया जा रहा है.
ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टर्मर ने पीएम बोरिस जॉनसन के आईसीयू में शिफ़्ट किए जाने को दुखद ख़बर बताया है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी ब्रिटिश पीएम के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और उनके लिए संदेश भेजा है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोरिस जॉनसन के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की है.
बीबीसी की पॉलिटिकल एडिटर लउरा केंसबर्ग का कहना है कि बोरिस जॉनसन की हालत रविवार शाम के बाद से बिगड़ी है. डॉमिनिक राब को पीएम का काम दिया जाना मामले की गंभीरता को दिखाता है.

- कोरोना वायरस: मोदी से मदद क्यों मांग रहे हैं ट्रंप?
- कोरोना वायरस लॉकडाउन प्रदूषण के मोर्चे पर एक वरदान है?
- कोरोना लॉकडाउन: बीवी को बैठाकर 750 कि.मी. साइकिल चलाने वाला मज़दूर
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरसः किसी सतह पर कितनी देर ज़िंदा रहता है ये विषाणु
- कोरोना वायरस: संकट के दौर में भी ख़ुशियाँ बिखेरते ये लोग
- कोरोना वायरस: क्यों ख़तरे में हैं इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्स
- कोरोना वायरस: क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास लॉकडाउन ही एकमात्र रास्ता था?
- कोरोना वायरस संकट के इस दौर में डॉक्टरों के घरवाले भी चिंतित हैं?
- कोरोना वायरस: क्या वाक़ई में बच्चों में संक्रमण का ख़तरा कम होता है?

इमेज स्रोत, GoI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








