कोरोना महामारी के बीच दुनिया भर की ये तस्वीरें

कोरोना वायरस से जूझती दुनिया

इमेज स्रोत, CARLOS BARRIA / REUTERS

यह तस्वीर फ़्लोरिडा के मियामी पोर्ट की है. जहां अमरीकी कोस्ट गार्ड कोस्टा फेवलोसा और कोस्टा मैजिका शिप के क्रू सदस्यों की जांच कर रहे हैं. ये कोस्ट गार्ड वो लोग हैं जो संक्रमित या फिर बीमार क्रू सदस्यों के सीधे और पहले संपर्क में आते हैं.

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है. हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.

दुनिया के अलग-अलग देशों के पाँच लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. 23 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. लेकिन ये गिनती कब थमेगी, इसका अभी अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.

कोरोना की महामारी झेल रही दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की कुछ तस्वीरें.

कोरोना वायरस से जूझती दुनिया

इमेज स्रोत, MOHAMED ABD EL GHANY / REUTERS

मिस्र में काहिरा के बाहरी इलाक़े में यात्रियों से खचाखच भरी एक ट्रेन में सवार यात्री. मिस्र में कोरोना वायरस को देखते हुए कर्फ़्यू की घोषणा की गई है. यह दृश्य कर्फ़्यू लगाए जाने के सिर्फ़ कुछ घंटे पहले का है. इसमें साफ़ देखा जा सकता है कि लोग ट्रेन की दो बोगियों के बीच सवार हैं.

कोरोना वायरस से जूझती दुनिया

इमेज स्रोत, AMANDA PEROBELLI / REUTERS

एलिस पांच साल की हैं. ब्राज़ील के सैंटो एंड्रे में रहने वाली एलिस ने अपनी स्टडी सेशन के बाद किताबों को यूं ही छोड़ दिया था और अब वो उन्हें एक-एक करके उठा रही हैं.

दुनिया के लगभग हर देश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्कूल बंद हैं. इसकी वजह से लाखों-करोड़ों बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. उन लाखों-करोड़ों बच्चों में से एलिस भी एक हैं.

कोरोना वायरस से जूझती दुनिया

इमेज स्रोत, OWEN HUMPHREYS / PA

इंग्लैंड के टाइन एंड वियर में नॉर्थम्बरलैंड पार्क में मुंह में मछली दबाए बैठी एक किंगफ़िशर.

दुनिया भर से कई ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसमें वन्यजीव खुले में, सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं. दुनिया के ज़्यादातर देशों में लॉकडाउन जैसी स्थिति है. जिसकी वजह से सड़कें खाली हैं और वन्यजीव इसका पूरा मज़ा लेते नज़र आ रहे हैं. कुछ शोध में तो यह भी पता चला है कि लॉकडाउन की वजह से धरती का तामपमान कम हुआ है और प्रदूषण का स्तर भी गिरा है.

कोरोना वायरस से जूझती दुनिया

इमेज स्रोत, PAUL FAITH / AFP

ये तस्वीर उत्तरी आयरलैंड की है. जहां एक महिला कर्मचारी मुंह पर मास्क पहने हुए काम कर रही है.

दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में चेहरे पर मास्क पहने लोगों की तस्वीर अब बेहद आम है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकतर लोग मास्क पहनना पसंद कर रहे हैं.

हालांकि मास्क किन्हें पहनना चाहिए और किसे नहीं इस बात को लेकर कई तरह के और अलग-अलग मान्यताओं वाले तर्क हैं. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, अगर किसी को सर्दी-जुकाम है तो उसे हर हाल में मास्क पहनना चाहिए.

कोरोना वायरस से जूझती दुनिया

इमेज स्रोत, MARCO DE SWART / EPA

यह तस्वीर नीदरलैंड की है. तस्वीर में नज़र आ रहे शख़्स का नाम कीस ट्रो है. कीस के पास दो गोदाम हैं और ये उनमें से एक है.

कोरोना वायरस का असर छोटे व्यापारियों, किसानों और मज़दूरों पर सबसे अधिक पड़ा है. कीस को नहीं पता कि उनके ये सैकड़ों किलो आलू कब बिकेंगे.

कोरोना वायरस से जूझती दुनिया

इमेज स्रोत, CHRISTOPHER FURLONG / GETTY IMAGES

यह तस्वीर इंग्लैंड के ब्लैकपूल की है. जहां दो दोस्त खिली-खिली धूप का मज़ा ले रहे हैं. हालांकि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा है. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के देशों की सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

कोरोना वायरस से जूझती दुनिया

इमेज स्रोत, MOHAMMED SABER / EPA

ये तस्वीर गज़ा शहर की है. लोग सड़कों पर मास्क पहनकर निकल रहे हैं.

कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन ईजाद नहीं की जा सकी है. दुनिया भर में कोरोना वायरस से अभी तक 23 हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं जबकि 50 लाख से अधिक संक्रमित हैं.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, GoI

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)