कोरोना वायरस की चपेट में नेता भी अभिनेता भी

सोफ़ी ट्रूडो और जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपने पांव पसार लिये हैं. दुनिया में अब तक 1,27,700 से ज़्यादा लोगों में COVID-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इस वायरस की वजह से 4,700 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

कई बड़ी हस्तियां भी इससे बच नहीं पाई हैं. इनमें राजनीति से लेकर फ़िल्म जगत तक के लोग भी शामिल हैं.

सोफ़ी ट्रूडो और जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफ़ी ट्रूडो

कनाडा के पीएम की पत्नी को संक्रमण

ताजा मामला कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफ़ी ट्रूडो के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने का है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार सोफ़ी ट्रूडो गुरुवार को ब्रिटेन से एक कार्यक्रम से लौटीं थीं.

उसके बाद उनमें फ़्लू जैसे लक्षण देखे गए. डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जाँच की और कोरोना वायरस का टेस्ट पॉज़िटिव निकला.

सावधान बरतते हुए जस्टिन ट्रूडो को भी दो हफ़्ते के लिए अलग-थलग रखा गया है. लेकिन, वो अपने ऑफ़िस से काम जारी रखेंगे.

हालांकि, जस्टिन ट्रूडो में अभी तक बीमारी के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं.

अधिकारियों के साथ डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Instagram/fabiowajngarten

ट्रंप से मिलने वाले अधिकारी को संक्रमण

ब्राज़ील के एक सरकारी अधिकारी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था.

इस अधिकारी ने पिछले ही शनिवार को फ़्लोरिडा में अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की थी और उनके साथ खड़े होकर फ़ोटो भी खिंचवाया था.

ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो के दौरे में शामिल इस अधिकारी ने अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मुलाक़ात की थी.

ब्राज़ील लौटने पर उनमें फ़्लू जैसे लक्षण मिले और जाँच में उन्हें कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई.

टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन

इमेज स्रोत, Getty Images

अभिनेता टॉम हैंक्स और पत्नी को कोरोना

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन में कोरोना संक्रमण पाया गया है. हैंक्स ने ये जानकारी ट्वीट करके दी थी.

हैंक्स ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया, "मैं और रीटा ऑस्ट्रेलिया में हैं. हमें थकान महसूस हुई. सर्दी ज़ुकाम भी था और शरीर में दर्द था. रीटा को हल्का बुख़ार भी था. हमने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया और हम पॉज़िटिव पाए गए."

उन्होंने कहा, "अब आगे क्या? चिकित्सा अधिकारियों ने कुछ प्रोटोकॉल तय किए हैं जिनका पालन किया जाना है. हमारा अब फिर टेस्ट होगा और हमें तब तक निगरानी में रखा जाएगा जब तक ज़रूरत होगी. हम इस बारे में जानकारी देते रहेंगे."

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

अभिनेत्री रीटा विल्सन ने हाल ही में सिडनी के ओपेरा हाउस में प्रस्तुति भी दी थी.

ऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज़ के मुताबिक़ उनकी प्रस्तुति के दौरान 207 लोग मौजूद थे जिनमें उनके पति टॉम हैंक्स भी शामिल थे.

रीटा विल्सन ने ओपेरा हाउस के बाहर से अपनी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय

इमेज स्रोत, Getty Images

संयुक्त राष्ट्र दफ़्तर में कोरोना का पहला मामला

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है.

समाचार एजेंसी एफ़पी के अनुसार फ़िलीपीन्स के एक राजनयिक में इस वायरस की पुष्टि हुई है.

राजनयिक ने सोमवार को यूएन दफ़्तर का दौरा किया था. वो संयुक्त राष्ट्र महासभा की छठी कमेटी में काम करते हैं जो क़ानूनी मामलों की देख रेख करती है.

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में क़रीब तीन हज़ार लोग काम करते हैं.

मास्क लगाए हुए एक महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

आठ नए मामले

चीन में शुक्रवार को कोरोना वायरस के केवल आठ नए मामले सामने आए. पाँच वुहान शहर और तीन मामले विदेशों से आए लोगों में देखे गए थे.

चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी और फिर ये दुनिया के कई शहरों में फैल गया है. लेकिन, अब चीन में इसके नए मामलों में कमी देखी गई है.

वहीं, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस का असर शेयर बाज़ारों पर भी दिखा. गुरुवार को भी भारत समेत एशियाई बाज़ार गिरे थे और शुक्रवार को भी बाज़ार का गिरना जारी है.

शुक्रवार सुबह जब भारतीय बाज़ार खुले तो सेंसेक्स में क़रीब नौ फ़ीसद की गिरावट देखी गई. निफ़्टी भी 10 फ़ीसदी से अधिक नीचे लुढ़का.

कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर
कोरोना वायरस

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)