सऊदी अरब में शाही परिवार के तीन लोग गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Reuters
सऊदी अरब के शाही परिवार के तीन वरिष्ठ सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
अमरीकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ़्तार किए गए लोगों में सऊदी किंग के भाई भी शामिल हैं और फ़िलहाल गिरफ़्तारी की वजह नहीं बताई गई.
इनमें से दो लोग देश की सबसे प्रभावशाली शख़्सियत में शामिल हैं. इस गिरफ़्तारी को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से जोड़ा जा रहा है.
साल 2017 में भी सऊदी शाही परिवार के दर्ज़नों सदस्यों, मंत्रियों और कारोबारियों को रियाद के रिट्ज़-कार्लटन होटल में नज़रबंद किया गया था.
इनकी गिरफ़्तारी के आदेश क्राउन प्रिंस ने दिए थे. मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी का अगला शासक माना जा रहा है.
उनके पिता ने साल 2016 में उन्हें क्राउन प्रिंस घोषित किया था. न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये गिरफ़्तारियां शुक्रवार सुबह हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कौन-कौन हैं गिरफ़्तार
जिन तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें सऊदी किंग के छोटे भाई प्रिंस अहमद बिन अब्देलअज़ीज़, पूर्व क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नाएफ़ और शाही परिवार के सदस्य प्रिंस नवाब बिन नाएफ़ हैं.
मोहम्मद बिन नाएफ़ सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के मंत्री थे लेकिन साल 2017 में मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर जब उन्हें घर में नज़रबंद किया गया तभी उन्हें पद से हटा दिया गया.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक़ शाही परिवार के सदस्यों के घर काले कपड़ों में सुरक्षाकर्मी मास्क पहनकर पहुंचे और घरों की तलाशी भी ली.
बीबीसी के सुरक्षा संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर का मानना है कि अगर यह बात सच है तो सऊदी अरब के ताक़तवर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.
प्रिंस अहमद बिन अब्देलअज़ीज़ सऊदी के संस्थापक किंग अब्देलअज़ीज़ के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















