भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा सलूक नहीं कियाः ट्रंप

ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

News image

अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आ रहे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता भविष्य में कभी करेंगे. ट्रंप ने ये भी कहा वो नहीं जानते कि भारत के साथ समझौता इस साल नवंबर में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले हो पाएगा या नहीं.

वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं. लेकिन मैं इस बड़े समझौते को भविष्य के लिए सुरक्षित कर रहा हूं. हम भारत के साथ एक बहुत बड़ा समझौता करने जा रहे हैं. हम ये समझौता करेंगे लेकिन मैं ये नहीं जानता कि ये नवंबर के चुनावों से पहले होगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बहुत बड़ा समझौता करेंगे."

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि ट्रंप की यात्रा के दौरान भारत और अमरीका एक ट्रेड पैकेज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

ट्रंप और मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए ये भी कहा कि वो अपने भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "मुझे प्रधानमंत्री मोदी बहुत पसंद हैं, उन्होंने मुझसे कहा है कि एयरपोर्ट और इवेंट के बीच सत्तर लाख लोग होंगे, जैसा मैं समझता हूं कि यह स्टेडियम, जो अभी बन रहा है, दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. उन्होंने मुझसे कहा है कि एयरपोर्ट और स्टेडियम के बीच सत्तर लाख लोग होंगे, ये बहुत रोमांचक होगा."

अमरीका और भारत के व्यापार संबंध इन दिनों बहुत अच्छे नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तो तारीफ़ की लेकिन भारत के साथ व्यापार संबंधों को लेकर नाराज़गी भी ज़ाहिर की.

उन्होंने कहा, "भारत हमारे साथ बहुत अच्छा व्यावहार नहीं करता है. मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करता हूं."

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को 24-25 फ़रवरी को भारत की यात्रा करनी है. भारत में उम्मीद की जा रही है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो सकाता है लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अभी संभावित समझौते में और वक़्त लग सकता है.

अमरीका भारत का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी देश है. साल 2019 की पहली तिमाही में अमरीका ने भारत को 45.3 अरब डॉलर का निर्यात किया था. वहीं इस दौरान अमरीका ने भारत से 65.6 अरब डॉलर के उत्पाद एवं सेवाएं आयात की थीं. दोनों देशों के बीच इस दौरान कुल 110.9 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.

ट्रंप और मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अहमादाबाद में ट्रंप की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए जा रहे हैं. महात्मा गांधी की मूर्ती को सूंघता खोजी कुत्ता.

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग मौजूद रह सकते हैं.

ट्रंप की यात्रा के मद्देनज़र अमहदाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए जा रहे हैं. इस दौरान बारह हज़ार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

अहमदाबाद की झुग्गी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ट्रंप के रास्ते में आने वाली झुग्गी के बाहर दीवार बना दी गई है

राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के मद्देनज़र एयरपोर्ट और स्टेडियम के बीच पड़ने वाली झुग्गी बस्ती के बाहर दीवार भी बनाई गई है ताकि ट्रंप की नज़र झुग्गियों पर ना पड़े.

झुग्गी में रहने वाले लोगों ने अहमदाबाद नगर निगम प्रशासन के इस क़दम का विरोध भी किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)