क्या मैकडोनल्ड का चीज़ हैमबर्गर कभी ख़राब नहीं होता ?

जॉर्टर मरासन ने ये मैकडोनल्ड मील 2009 में खरीदा था

इमेज स्रोत, AFP / Angelika OSIEWALSKA

इमेज कैप्शन, जॉर्टर मरासन ने ये मैकडोनल्ड मील 2009 में खरीदा था
    • Author, जॉर्जिना रैनार्ड
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

जब साल 2009 में मैकडोनल्ड आइसलैंड में अपने सारे रेस्टोरेंट बंद कर रहा था, तब एक शख्स ने वहां अपना आखिरी हैमबर्गर और फ्राइज़ खरीदने का फैसला किया.

जॉर्टर मरासन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "मैंने सुना था कि मैकडोनल्ड मील कभी सड़ता नहीं है, इसलिए मैं देखना चाहता था कि ये सच है या नहीं."

इस हफ्ते, उस बर्गर और फ्राइज़ को खरीदे हुए 10 साल हो गए और उसे देखने से लगता है कि जैसे कुछ दिन पहले ही खरीदा गया है.

उस बर्गर को दक्षिणी आइसलैंड के सनोत्रा हाउस नाम के एक होस्टल में कांच के बक्से में रखा गया है, ये बर्गर और फ्राइज़ 10 साल बाद भी कैसे दिखते हैं, उसका लाइव वीडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

हॉस्टल के मालिक सिगी सिगुरदुर ने बीबीसी को बताया, "ये बर्गर और फ्राइज़ बहुत पुराने हो गए हैं, लेकिन अब भी काफी अच्छे दिखते हैं."

उनका कहना है, "ये मज़ेदार है, लेकिन ये आपको सोचने पर मजबूर करता है कि आप क्या खा रहे हैं. इसमें कोई फफूंद नहीं है. जिस पेपर में बर्गर और फ्राइज़ लिपटे हैं, सिर्फ वो पुराना दिख रहा है."

हॉस्टल का दावा है कि दुनियाभर से लोग इस बर्गर को देखने आते हैं. वेबसाइट पर भी रोज़ाना चार लाख लोग आते हैं.

दक्षिण आइसलैंड में रखे इस मील को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं

इमेज स्रोत, AFP / Angelika OSIEWALSKA

इमेज कैप्शन, दक्षिण आइसलैंड में रखे इस मील को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं

हालांकि इस बर्गर और फ्राइज़ को कई बार यहां से वहां ले जाया गया.

जॉर्टर मरासन ने सबसे पहले तो इस मील को एक प्लास्टिक बैग में डालकर अपने गैराज में रखा.

तीन साल बाद, जब उन्होंने इसकी बनावट में कुछ बदलाव देखा तो, उन्होंने इसे आइसलैंड के राष्ट्रीय संग्रहालय में दान कर दिया.

सनोत्रा हाउस के मुताबिक संग्रहालय के विशेषज्ञों ने फिर फैसला किया कि उनके पास खाने को प्रिज़र्व करने के लिए संसाधन नहीं है, जिसके बाद इस मील को उसके असली मालिक को वापस दे दिया गया.

मरासन कहते हैं, "मुझे लगता है वो गलत थे, क्योंकि ये हैमबर्गर खुद ही प्रिज़र्व होता है."

फिर इसे रेकजाविक स्थित एक हॉस्टल में भेज दिया गया, उसके बाद वो सनोत्रा हाउस हॉस्टल लाया गया.

सोशल मीडिया पर इस मील की फोटो डाले जाने के बाद इस तरह के ख़राब ना होने वाले दूसरे खाने पर भी चर्चा हो रही है.

एक ट्वीटर यूज़र ने लिखा, "हमारे हाई स्कूल की टीचर ने ये किया था, लेकिन उन्होंने इसे शेल्फ पर छोड़ दिया था."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

वो आगे लिखते हैं, "ये देखकर पता चलता है कि सालों तक इसमें फफूंद नहीं लगी, क्योंकि ज़ाहिर है इसमें ऐसा कुछ होता नहीं है, जिससे जीवाणुओं को पनपने में मदद मिल सके."

जॉर्टर मरासन पहले शख्स नहीं है, जिन्होंने मैकडोनल्ड के खाने के साथ इस तरह का प्रयोग किया है.

बर्गर और फ्राइज़ फिलहाल सनोत्रा हाउस में रखा हुआ है

इमेज स्रोत, Snotra hostel

इमेज कैप्शन, बर्गर और फ्राइज़ फिलहाल सनोत्रा हाउस में रखा हुआ है

ये बहुत मशहूर है कि केरन हैनरहन ने 1996 में एक हैमबर्गर खरीदा था और 14 साल बाद उन्होंने दावा किया कि ये वैसा का वैसा है.

साल 2010 में, फोटोग्राफर सैली डेविस ने एक हैप्पी मील खरीदा था और छह महीने तक रोज़ उसकी फोटो खींची.

उनका दावा है कि वो सड़ा नहीं, उसमें से बदबू नहीं आई और कीड़े भी नहीं लगे.

यूट्यूब पर एक वीडियो काफी देखा गया, जिसमें अलग-अलग रेस्टोरेंट के बर्गर और फ्राइज़ को एक साथ रखकर ये तुलना की गई है कि दो महीने में कौन कितना सड़ा. इस वीडियो को अस्सी लाख लोग देख चुके हैं.

मैकडोनल्ड ने साल 2013 में कहा था, "सामान्य वातावरण में हमारे दूसरे खाने जैसे ही, बर्गर भी सड़ सकते हैं. लेकिन अगर वातावरण में नमी ना हो तो उसमें फफूंद या जीवाणु होने या सड़ने की संभावना कम होती है."

यूनिवर्सिटी ऑफ आइसलैंड में फूड साइंस के वरिष्ठ शिक्षक बजॉर्न पुष्टि करते हैं कि नमी के बिना, "खाना सिर्फ सूख जाता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)