ट्रंप निजी रिज़ॉर्ट पर जी-7 बैठक करवाने से पलटे

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने आलोचनाओं के बाद अपनी ही एक आरामगाह पर जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन करवाने की योजना रद्द कर दी है.

अपने ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहनेवाले राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर इस बात का एलान ट्वीट पर ही किया और एक बार फिर इसके लिए अपने विरोधियों और मीडिया को कोसा.

गुरुवार को व्हाइट हाउस ने अगले साल फ़्लोरिडा में राष्ट्रपति ट्रंप के ही रिज़ॉर्ट पर दुनिया के सात शक्तिशाली देशों के नेताओं की बैठक कराने का एलान किया था.

इस फ़ैसले की ये कहते हुए आलोचना हो रही थी कि ऐसा कर ट्रंप निजी हितों के लिए अपने दफ़्तर का इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हाइट हाउस ने इसका खंडन किया था.

अमरीका के कई सांसदों ने भी इस पर एतराज़ किया था जिसमें ट्रंप की अपनी ही रिपब्लिकन पार्टी के भी कुछ सांसद शामिल थे.

अब दो दिन के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस योजना को रद्द कर दिया है और कहा है कि उनके निजी रिज़ॉर्ट की जगह अब ये शिखर बैठक अमरीकी राष्ट्रपति के रिज़ॉर्ट कैंप डेविड में करवाई जा सकती है.

ट्रंप ने लिखा है कि उन्हें लगा था कि वो अपने रिज़ॉर्ट पर इसलिए बैठक करवाना चाहते थे क्योंकि वो "बड़ा और भव्य" है जहाँ के "बॉलरूम और मीटिंग रूम विशाल" हैं.

ट्रंप ने लिखा, "मुझे लगा था कि मैं ट्रंप नेशनल डोराल का इस्तेमाल कर देश के लिए कुछ अच्छा कर रहा हूँ. मगर हमेशा की तरह विद्वेष रखने वाला मीडिया और उनके डेमोक्रेट सहयोगी पागल हो गए."

ये भी पढ़ेंः

'कारोबार बचाने की कोशिश'

गुरुवार को व्हाइट हाउस के कार्यवाहक चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मिक मुलवेनी ने कहा था कि ट्रंप के रिज़ॉर्ट पर जो शिखर बैठक करवाई जाएगी उसका "ख़र्च" लिया जाएगा. उन्होंने इसे "सबसे अच्छी" जगह बताते हुए कहा कि इससे लाखों डॉलर की बचत होगी.

मगर कई लोगों ने कहा कि बैठक करवाने से इस रिज़ॉर्ट का काफ़ी प्रचार होगा.

सिटिज़ंस फ़ॉर रेस्पॉन्सिबिलिटी ऐंड एथिक्स नाम के एक वॉचडॉग ने समाचार एजेंसी एपी से कहाः "राष्ट्रपति अब आधिकारिक तौर पर अपने दफ़्तर के अधिकारों का इस्तेमाल कर अपने मुश्किलों से जूझ रहे गोल्फ़ कारोबार को दुरूस्त करने की कोशिश कर रहे हैं. "

ऐसा समझा जा रहा है कि अमरीकी संसद का निचला सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स अगले सप्ताह एक प्रस्ताव लाकर इस फ़ैसले की निंदा करेगा.

डेमोक्रेट सांसद व्हाइट हाउस से ये भी पूछने की योजना बना रहे थे कि आख़िर किस आधार पर उन्होंने ट्रंप के रिज़ॉर्ट पर शिखर बैठक करवाने का फ़ैसला किया.

जी-7 देशों यानी - कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका- के नेता अगले साल 10 से 12 जून तक शिखर बैठक करने वाले हैं.

इससे पहले 2012 में राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में वॉशिंगटन से लगभग 60 मील दूर कैंप डेविड में जी-7 की शिखर बैठक हुई थी जो अमरीका के राष्ट्रपति का आधिकारिक रिज़ॉर्ट है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)