व्हाइट हाउस ने ट्रंप की सहायिका को क्यों हटाया

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सहायिका को व्हाइट हाउस से निकाल दिया गया है. उन्होंने ट्रंप के परिवार के बारे में कुछ निजी जानकारी लीक की थी जिसके बाद ये कदम उठाया गया.

29 साल की मेडेलीन वेस्टरहाउट को इस महीने डिनर पर रिपोर्टरों से बात करते देखा गया था जिसके बाद उन्हें इस गुरुवार को अचानक हटा दिया गया.

सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, वो ड्रिंक्स पर ट्रंप तक अपनी पहुंच की शेखी बघार रही थीं.

मेडेलीन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के पहले दिन से उनके साथ काम कर रही थीं.

व्हाइट हाउस ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि मेडेलीन को अब 'अलग कर दी गई कर्मचारी' के रूप में देखा जाएगा और कार्यालय आने से भी रोक दिया जाएगा.

अमरीकी मीडिया के अनुसार, उनका दफ्तर राष्ट्रपति के दफ्तर के ठीक सामने वेस्ट विंग में था.

उन्होंने अगस्त के महीने में न्यूजर्सी के बर्कले हाइट्स होटल में ट्रंप की छुट्टियों के दौरान डिनर करत वक़्त पत्रकारों से अनाधिकारिक टिप्पणियां की थीं.

सूत्रों ने सीबीएस को बताया कि वो शराब पी रही थीं और उन्होंने राष्ट्रपति के परिवार के बारे में निजी जानकारी उजागर की थी. उन्होंने कथित तौर पर उन प्रसारकों के बारे में गपशप की थी जो राष्ट्रपति तक पहुंच चाहते थे.

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रंप को इस बातचीत की जानकारी कहां से मिली.

व्हाइट हाउस के कई अधिकारी ट्रंप के प्रति मेडेलीन की वफ़ादारी को लेकर काफ़ी पहले से संदेह जता रहे थे. एक पूर्व अधिकारी ने सीबीएस से कहा, "वो पहले दिन से ही एक जासूस थी. वो राष्ट्रपति के आलोचकों के काम करवाने के लिए उनसे अपनी निकटता का इस्तेमाल करती थीं."

'व्हाइट हाउस' पर छपी दो किताबों के अनुसार, ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद मेडेलीन दुखी थीं और उन्हें रोते हुए देखा गया था.

लेकिन इसके बावजूद उन्हें कथित तौर पर 1,45,000 डॉलर वेतन वाला सहायिका का पद मिल गया था.

मेडेलीन को अक्सर न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर की लॉबी में मेहमानों को लाते- ले जाते देखा गया था.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार उनका एक निजी इंस्टाग्राम पेज है जिस पर वो अपने जीवन और राष्ट्रपति के साथ अपनी यात्राओं के बारे में पोस्ट करती रहती हैं.

जब वरिष्ठ पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से शिकायत की थी कि उनके समय मांगने के अनुरोध पर जब केलीनेन कॉनवे जैसे प्रमुख सहयोगियों ने नहीं सुना तो ट्रम्प ने कहा था कि उनसे कहा था कि उन्हें मेडेलीन से संपर्क करना चाहिए था.

उन्होंने कहा था, "मेडेलीन ही ऐसी चीज़ों की चाबी है. वही है राज़."

सीबीएस के अनुसार ट्रंप अक्सर उन्हें 'माय ब्यूटी' (मेरी सुंदरी) कहकर बुलाते थे.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)