You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इसराइल में मिली 9,000 साल पुरानी बस्ती के अवशेष तस्वीरों में देखिए
इसराइल में नवपाषाण काल की 9000 साल पुरानी बस्ती के अवशेष मिले हैं जिससे हज़ारों उपकरण, आभूषण, मूर्तियों, बीज और अन्य चीज़ों के अवशेष मिले हैं.
पुरातत्वविदों का मानना है कि पश्चिमी येरुशलम से पांच किलोमीटर दूर मोत्ज़ा जंक्शन के पास मौजूद इस बस्ती में 3,000 लोग रहा करते थे.
पुरातत्वविदों ने उत्खनन में बड़ी इमारतों के टुकड़े पाए हैं जिनमें कमरे हुआ करते थे जहां लोग रहते थे. इस बस्ती में इसके अलावा सार्वजनिक सुविधाओं, अनुष्ठान के लिए ख़ास जगहें और गलियां भी हुआ करती थीं.
इस दौरान चमकीले पत्थर भी पाए गए हैं.
ऐसे तीर भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल शिकार और संभवतः लड़ने के लिए किया जाता था.
मक़बरे समेत कई जगह पत्थर से बनी चीज़ें भी मिली हैं. शायद इनको शवों के साथ दफ़नाया जाता था. यह एक बैल जैसी आकृती है.
यह पत्थर इंसान की शक्ल जैसा है.
पत्थर से बने विभिन्न प्रकार के कड़े भी पाए गए हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि कुछ छोटे आकार के भी कड़े मिले हैं जो बच्चे पहनते थे.
एनाटोलिया के लावे से बने ख़ास पत्थर भी यहां से मिले हैं.
इसराइल के पुरातत्व प्राधिकरण ने कहा है कि यह खोज क्षेत्र में नवपाषाण काल के बदलाव को इतिहासकारों को समझने में मदद करेगी. इससे पहले यह समझा जाता था कि यह इलाक़ा बिलकुल निर्जन रहा है.
सभी तस्वीरें इसराइल के पुरातत्व प्राधिकरण की हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)