You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एयर इंडिया का विमान सुरक्षा कारणों से लंदन में उतारा गया
भारतीय एयरलाइंस के यात्री विमान फ़्लाइट संख्या 191 को सुरक्षा कारणों से लंदन के स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पर उतारा गया है.
एयर इंडिया ने शुरुआत में मुंबई से अमरीका के नेवार्क जा रहे इस विमान में बम होने की बात कही थी लेकिन बाद में अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि रॉयल एयर फोर्स के टाइफून फाइटर जेट लैंडिंग तक विमान के साथ रहे.
वहीं, रॉयल एयर फोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा है कि टाइफ़ून जेट लिंकनशायर में स्थित आरएएफ़ कोनिंग्सबाई से उड़े थे और उन्हें डर्बीशायर के नज़दीक सुपरसोनिक स्पीड से उड़ने की इजाज़त थी.
इसके बाद जब ये विमान सुपरसोनिक स्पीड से उड़े तो कई स्थानीय लोगों को लगा कि उनके घर के आसपास धमाका हुआ.
इस वजह से उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को फोन किया.
धमाके जैसी आवाज़ें दरअसल सॉनिक बूम थे. ये एक तरह की शॉक वेब्स होती हैं जो ध्वनि की गति से तेज़ हवा में ट्रेवल करती हैं. ये वेब्स बहुत तेज़ गति से ऊंची आवाज़ करते हुए आसमान से गुज़रती हैं.
ये आवाज़ बड़े सुपरसॉनिक विमानों के गुजरते की वजह से भी हो सकती हैं.
यात्रियों की ली गई तलाशी
इस विमान में यात्रा करने वाले ट्विटर यूज़र डीनो गोयल ने ट्वीट करके बताया है कि यात्रियों को विमान से एक-एक करके उतारा गया जिसके बाद उनकी और उनके बैग्स की तलाशी ली गई.
इसके साथ ही स्निफर डॉग्स ने भी तलाशी ली.
@DinoGoel लिखते हैं कि तलाशी के बाद यात्रियों को टर्मिनल में ले जाया गया जहां उन्हें पानी और खाने को दिया गया.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "विमान में यात्री शांत थे. यहां हालात ठीक थे. सभी समझते हैं कि ये एक सुरक्षा का मसला है और वे सभी एयरपोर्ट की ओर से हरी झंडी दिए जाने का इंतज़ार कर रहे थे.
एयरलाइन ऑफ़िसर ने इसके बाद रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से इस ख़तरे को अफ़वाह बताया है.
वहीं, स्टेनस्टेड एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा है कि ये विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे एयरपोर्ट पर उतरा है जो कि अब एक एकांत की जगह में खड़ा हुआ है और मुख्य टर्मिनल पर इस लैंडिंग का कोई असर नहीं पड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)