You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#Amritsar: देर रात सुनी गईं तेज़ आवाज़ें, हुआ क्या?
- Author, रविंदर सिंह रोबिन
- पदनाम, अमृतसर से, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत के पंजाब के अमृतसर शहर में बुधवार रात एक से डेढ़ बजे के बीच दो तेज़ आवाज़ें सुनी जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफ़वाहें फैलने लगी.
कई लोगों ने दो तेज़ धमाके सुनने के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा. लेकिन पुलिस का कहना है कि शहर के किसी भी इलाक़े से किसी अनहोनी घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है.
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने बीबीसी से कहा, "मैंने भी आवाज़ सुनी, लेकिन हमने पूरे शहर में पता करवाया है, कहीं से कोई रिपोर्ट नहीं है, ये सॉनिक बूम भी हो सकती हैं."
लेकिन शुक्रवार सुबह अमृतसर के कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि ये धमाके दरअसल सॉनिक बूम थे.
सॉनिक बूम एक तरह की शॉक वेब्स होती हैं जो ध्वनि की गति से तेज़ हवा में ट्रेवल करती हैं. ये वेब्स बहुत तेज़ गति से ऊंची आवाज़ करते हुए आसमान से गुज़रती हैं.
ये आवाज़ बड़े सुपरसॉनिक विमानों के गुजरते की वजह से भी हो सकती हैं. अमृतसर के कमिश्नर भी इसी और इशारा कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों से सुनी आवाज़ें
शहर के सुल्तानविंड इलाक़े के पास रहने वाले गुर प्रताप सिंह टिक्का ने बीबीसी से बातचीत में तेज़ अवाज़ सुनने के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे उनका घर हिल गया हो.
स्वर्ण मंदिर के पास रहने वाले सुमित चावला ने भी तेज़ आवाज़ सुनने की बात बीबीसी से कही.
वहीं शहर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बीबीसी से कहा, "किसी तरह की अनहोनी घटना की रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें लिख रहे हैं जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकती है."
अमृतसर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्रनर (सिटी) जगजीत सिंह वालिया ने बीबीसी से कहा, "हमने वेरका, स्वर्ण मंदिर के आसपास का इलाक़ा, सुल्तानविंड, छरहाटा, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के इलाक़े, बस स्टेंड के आसपास के इलाक़े और अन्य कई प्रमुख स्थानों से जानकारी मंगवाई है लेकिन कहीं से किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है."
पुलिस को किसी इलाक़े से इमरजेंसी नंबर पर भी किसी हादसे की कोई सूचना नहीं मिली है.
बावजूद इसके सोशल मीडिया पर कई लोग तेज़ आवाज़ें सुनने के बारे में लिख रहे हैं.
रात क़रीब 1.20 बजे से ही अमृतसर में रह रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर दो तेज़ आवाज़ें सुनने के बारे में लिखना शुरू किया.
पढ़िए अमृतसर से किए गए कुछ ट्वीट
भारत-पाकिस्तान तनाव
अमृतसर, भारत और पाकिस्तान की सीमा के क़रीब स्थित एक अहम शहर है. हाल के दिनों में पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.
अमृतसर में तेज़ आवाज़ें सुने जाने को कई लोगों ने दोनों देशों के बीच तनाव से जोड़कर भी देखा. ये पहली बार नहीं है जब सीमा के पास स्थित किसी शहर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई है.
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सियालकोट में सैन्य कार्रवाई को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा हुई थी जो बाद में झूठी साबित हुईं थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)