You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तानी उर्दू प्रेस रिव्यू: बिलावल बोले, 'ख़ां साहब दुआ करें कि ज़रदारी की सरकार बने'
- Author, इक़बाल अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
इस सप्ताह पाकिस्तान की सेना में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
अख़बार जंग के अनुसार पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख आसिम मुनीर को गुजरांवाला का कोर कमांडर बना दिया गया है, जबकि लेफ़्टिनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद को आईएसआई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
पाकिस्तान की दिन पर दिन ख़राब होती अर्थव्यवस्था और बढ़ते क़र्ज़ के बोझ से निजात पाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने आम जनता से मदद की अपील की है.
अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार इमरान ख़ान ने टैक्स की चोरी रोकने के लिए जनता से अपील की है कि वो एमनेस्टी स्कीम का फ़ायदा उठाएं और अपनी संपत्ति की जानकारी दें.
राष्ट्र के नाम संदेश में इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान पर इस समय हज़ारों अरब का क़र्ज़ है. उन्होंने कहा कि 30 जून तक अपनी बेनामी जायदाद और विदेशों में जमा पूंजी को सार्वजनिक कर इस स्कीम से फ़ायदा उठाएं.
इमरान ख़ान ने एक बार फिर दोहराया कि 30 जून के बाद किसी को नहीं बख़्शा जाएगा.
दुनिया भर में मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए नीति बनाने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए अक्तूबर तक का आख़िरी मौक़ा दिया है.
38 सदस्य देशों वाली इस संस्था का आरोप है कि पाकिस्तान चरमपंथियों की फंडिंग देता है और मनी लॉन्ड्रिंग में मदद करता है. इस कारण एफ़एटीएफ़ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल रखा है.
संस्था उसे ब्लैक लिस्ट में डालने वाली थी, लेकिन तीन सदस्य देशों की मदद के कारण पाकिस्तान को अक्तूबर तक एक आख़िरी मौक़ा दिया गया है.
अख़बार जंग के अनुसार पाकिस्तान का कहना है कि वो इसके लिए तमाम ज़रूरी क़दम उठा रहा है.
अख़बार दुनिया ने इसके लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराते हुए सुर्खी लगाई है, ''पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने की भारतीय साज़िश नाकाम, अक्तूबर तक मिली मोहलत.''
अख़बार के अनुसार अमरीका के फ़्लोरिडा में हुई बैठक में भारत ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव लाया था लेकिन चीन, तुर्की और मलेशिया की मदद से भारत को नाकामी का मुंह देखना पड़ा.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया है.
मनी लॉंड्रिंग के केस में भ्रष्टाचार मामलों की जांच करने वाली संस्था नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने ज़रदारी को गिरफ़्तार कर लिया और फिर अदालत ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा है कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है और उनका जुर्म ये है कि उन्होंने आम जनता के अधिकारों की वकालत की है.
अख़बार जंग के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टों की 66वीं सालगिरह के अवसर पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि एक इमरान (प्रधानमंत्री इमरान ख़ान) का पाकिस्तान है और दूसरा अवाम का पाकिस्तान है.
अख़बार जंग के अनुसार इमरान ख़ान को ललकारते हुए बिलावल ने कहा, ''ख़ां साहब उतना ही ज़ुल्म करें जितना बर्दाश्त कर सकें.''
अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार बिलावल ने इमरान ख़ान पर हमला बोलते हुए कहा, ''ख़ां साहब दुआ करें कि आपके बाद ज़रदारी की सरकार बने क्योंकि जरदारी परिवार बदला नहीं लेता. अगर मुस्लिम लीग (नवाज़) की सरकार बनी तो आपके घर में भी महिलाएं हैं. अगर मौलाना (मौलाना फ़ज़लुर्रहमान) की सरकार आई तो आपको संगसार किया जाएगा.''
भारत-पाक मैच की ख़बरें लगभग ग़ायब
इस हफ़्ते छपने वाले अख़बारों की एक ख़ास बात ये रही कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार की ख़बरें लगभग ग़ायब रहीं.
भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने रिकॉर्ड को दोहराते हुए इस बार भी (2019 वर्ल्ड कप) उसे मैनचेस्टर में खेले गए मैच में 89 रनों से हरा दिया.
भारत और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अब तक सात बार एक-दूसरे का सामना किया है और सातों बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है.
शायद यही वजह रही कि पाकिस्तान के लगभग सारे अख़बारों ने पाकिस्तान की हार को ना के बराबर कवरेज दी.
लगभग सारे उर्दू अख़बारों ने पहले पन्ने पर भारत की जीत को जगह तो दी, लेकिन बहुत मामूली सी कवरेज के साथ.
अख़बार जंग ने सुर्ख़ी लगाई थी, ''पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की बड़ी जीत. खेल के हर क्षेत्र में भारत ने पाकिस्तान को आउटक्लास कर दिया.''
अख़बार दुनिया ने सुर्ख़ी लगाई थी, ''बॉलिंग चली न बैटिंग. वर्ल्ड कप में भारत से हारने की रिवायत बरक़रार.''
एक्सप्रेस अख़बार ने सिर्फ़ दो लाइन की ख़बर लगाई थी और सुर्ख़ी थी, ''पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में भारत से फिर शिकस्त खा गई.''
अख़बार नवा-ए-वक़्त ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ी क्रिस गेल की तस्वीर छापी थी जिसमें वो एक ख़ास कोट पहने हुए देखे जा सकते हैं.
दरअसल, गेल ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक ख़ास कोट सिलवाया था जिसमें एक आस्तीन भारत के झंडे की तरह थी तो दूसरी आस्तीन पर भारत का झंडा बना हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)