पाकिस्तान के पास भारत से ज़्यादा परमाणु बम, किस देश के पास कितने बम?

    • Author, शकील अख़्तर
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू

भारत और पाकिस्तान में पिछले दस वर्षों में परमाणु बमों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है और हाल के वर्षों में पाकिस्तान ने भारत की तुलना में अधिक परमाणु बम बनाए हैं.

दुनिया में हथियारों की स्थिति और वैश्विक सुरक्षा का विश्लेषण करने वाले स्वीडन की संस्था 'स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट' ने अपनी नई सालाना रिपोर्ट में यह बात कही है.

इंस्टीट्यूट के परमाणु निरस्त्रीकरण, शस्त्र नियंत्रण और अप्रसार कार्यक्रम के निदेशक शेनन काइल ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि दुनिया में परमाणु हथियारों का कुल उत्पादन कम हो गया है, लेकिन दक्षिण एशिया में यह बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा, "वर्ष 2009 में हमने बताया था कि भारत के पास 60 से 70 परमाणु बम हैं. उस समय पाकिस्तान के पास करीब 60 परमाणु बम थे, लेकिन दस वर्षों के दौरान दोनों देशों ने अपने परमाणु बमों की संख्या दोगुनी से अधिक कर ली है."

शेनन काइल ने कहा कि पाकिस्तान के पास अब भारत से अधिक परमाणु बम हैं. विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि भारत में अब 130 से 140 परमाणु बम हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 150 से 160 परमाणु बम हैं.

शेनन काइल कहते हैं कि वर्तमान समय में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है और यह परमाणु बमों की संख्या बढ़ाए जाने की ओर इशारा करता है.

हालांकि दोनों देशों के बीच परमाणु हथियारों की ऐसी कोई दौड़ नहीं है जो शीत युद्ध के दौरान अमरीका और रूस के बीच देखने को मिली थी.

उन्होंने कहा, "मैं इसे स्ट्रैटेजिक आर्मी कॉम्पिटिशन या रिवर्स मोशन न्यूक्लियर आर्मी रेस कहूंगा. मुझे लगता है कि निकट भविष्य में इस स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा."

2019 में किसके पास कितने परमाणु बम

  • अमरीकाः 6185
  • रूसः 6500
  • ब्रिटेनः 200
  • फ्रांसः 300
  • चीनः 290
  • भारतः 130-140
  • पाकिस्तानः 150-160
  • इसराइलः 80-90
  • उत्तर कोरियाः 20-30

कितना ख़र्च और किसके पास कितने बम

शेनन काइन ने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान में परमाणु हथियार कार्यक्रमों को बजट में प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि सरकार इन कार्यक्रमों पर कितना खर्च कर रही है.

"यह एक बड़ा सरकारी कार्यक्रम है और दुर्भाग्य से इसके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे इन कार्यक्रमों पर कितना पैसा खर्च करते हैं."

परमाणु सुरक्षा और सुरक्षित रखे जाने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें पूरी सुरक्षा का दावा करती हैं. वे कहते हैं कि ये परमाणु बम सुरक्षित रखे गए हैं.

इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में परमाणु बमों की संख्या में कमी आई है लेकिन परमाणु हथियार प्रणालियों के आधुनिकीकरण का काम जारी है.

पहले की तुलना में अमरीका, रूस और ब्रिटेन में परमाणु हथियारों की संख्या में कमी आई है.

अमरीका के पास 6,185 परमाणु बम हैं जबकि रूस के पास 6,500 हैं.

वहीं ब्रिटेन के परमाणु बमों की संख्या 200 और फ्रांस के पास 300 बम हैं.

चीन के पास 290 जबकि इसराइल के पास 80 से 90 परमाणु बम हैं.

यह अनुमान है कि उत्तर कोरिया ने 20 से 30 परमाणु बम बनाए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)