किसके डर से मैक्सिको ने सीमा पर लगाए 6 हज़ार सुरक्षाकर्मी?

अमरीका-मैक्सिको

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका में प्रवेश की कोशिश करते प्रवासी

मैक्सिको ने अपने 6 हज़ार सुरक्षाकर्मी ग्वाटेमाला से लगती सीमा पर लगा दिए हैं ताकि अमरीका की ओर प्रवासियों का पलायन रोका जा सके.

मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सिलो एबरार्ड फ़िलहाल अमरीका में हैं और कोशिश कर रहे हैं कि अमरीका गैर-क़ानूनी पलायन की वजह से मैक्सिको के उत्पादों पर शुल्क ना लगाए.

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर समझौता नहीं होता तो मैक्सिको के उत्पादों पर 5 फीसदी का आयात शुल्क लगा दिया जाएगा.

बुधवार को उन्होंने कहा था कि अभी तक बात आगे नहीं बढ़ी है.

गुरूवार को एबरार्ड ने कहा कि वे उम्मीद रखने वाले व्यक्ति हैं.

उन्होंने कहा कि मैक्सिको के ग्वाटेमाला के साथ लगी दक्षिणी सीमा पर सुरक्षाबल लगाए जाएंगे ताकि प्रवासी देश में ना घुस सकें.

उन्होंने कहा कि अमरीका से बातचीत शुक्रवार को भी जारी रहेगी, "हमने बताया है कि 6 हज़ार लोगों को तैनात किया गया है."

अमरीका-मैक्सिको

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सैकड़ों लोग हर रोज़ मैक्सिको की सीमा पार कर अमरीका के सीमा सुरक्षा बलों को सरेंडर करते हैं और शरण की मांग करते हैं

क्या है ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप का कहना है कि हर महीने 5 फीसदी शुल्क बढाया जाएगा जो कि अक्तूबर तक 25 फीसदी हो जाएगा. जैसे कि कार, बीयर, फल और सब्जियों पर.

ट्रंप चाहते हैं कि मैक्सिको अमरीका में इस साल आने वाले लाखों प्रवासियों को घुसने से रोके.

पिछले हफ़्ते ही राष्ट्रपति ट्रंप ने शुल्क लगाने की बात ट्विटर के ज़रिए बताई.

अमरीका-मैक्सिको की सीमा पर क्या हैं हालात?

अमरीका के कस्टम एवं सीमा सुरक्षा विभाग ने इस हफ्ते बताया कि गिरफ्तार किए गए प्रवासियों की संख्या मई में सबसे ज़्यादा थी. पिछले एक दशक में सबसे ज़्यादा.

मई में सीमा पर गश्त लगाने के दौरान 1 लाख 32 हज़ार से ज़्यादा लोगों को मैक्सिको की सीमा पार करते हुए पकड़ा गया. अप्रैल के आंकड़ों के मुक़ाबले ये संख्या 33 फीसदी ज़्यादा है.

विभाग ने बताया कि पकड़े गए लोगों में 84,542 तो परिवार थे और 11,507 बच्चे थे जिनके साथ कोई नहीं था.

अमरीका-मैक्सिको

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके अलावा 11,391 प्रवासी ऐसे भी थे जिन्हें अमरीका की सीमा में आने के बाद वापस भेज दिया गया. इन्हें मिलाकर मैक्सिको से अमरीका आने वालों का ये आंकड़ा 1 लाख 44 हज़ार के क़रीब हो जाता है.

विभाग के कमीश्नर जॉन सेंडर्स ने कहा, "हम एकदम एमरजेंसी जैसे हालात के बीच हैं और मैं इसे बेहतर तरीके से नहीं कह पाऊंगा कि सिस्टम एकदम टूटा हुआ है."

पिछले साल क्या थी स्थिति?

आधिकारिक आंकड़े कहते हैं कि गैर-कानूनी तौर से सीमा प्रवेश साल 2000 के बाद से कम होता जा रहा है.

साल 2000 में 16 लाख लोगों को सीमा पार करते हुए पकड़ा गया था. वहीं ये आंकड़ा 2018 में चार लाख था.

2017 में यानी ट्रंप के कार्यकाल के पहले साल में ये आंकड़ा 1971 के बाद सबसे कम था.

ये कमी इसलिए थी क्योंकि मैक्सिको से कम लोग आ रहे थे.

पिछले 2 साल में, ख़ासकर कि पिछले कुछ महीनों में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)