साइप्रस: सात महिलाओं की हत्या की, अपराध कबूला

इमेज स्रोत, EPA
साइप्रस में एक व्यक्ति ने सात औरतों की हत्या करने का आरोप स्वीकार किया है.
स्थानीय मीडिया इसे साइप्रस में 'सिलसिलेवार हत्याओं का पहला मामला' बता रही है.
दो शव इसी महीने एक खदान के रास्ते में मिले थे और तीसरा गुरुवार को मिला था.
मुख्य संदिग्ध 35 साल के ग्रीक-साइप्रस मूल के सैन्य अफ़सर ने और हत्याएं करने की बात स्वीकार की है.
उनसे मिली सूचना के आधार पर अब पुलिस बाकी शवों को भी तलाश कर रही है.
इनमें से एक महिला ऐसी हैं जिनके भारतीय या नेपाली मूल के होने की बात की जा रही है. सिलसिलेवार हत्याओं में जान गंवाने वाली रोमानिया की एक महिला और उसकी आठ साल की बच्ची भी शामिल है.

इमेज स्रोत, AFP
ब्रिटिश जांचकर्ताओं से भी मांगी मदद
एक और महिला जिसकी हत्या कर दी गई थी, उसकी भी छह वर्षीय बेटी लापता है.
जांचकर्ताओं ने गुरुवार को तीसरी महिला का शव बरामद कर लिया. संदिग्ध ख़ुद ही जांचकर्ताओं को उस जगह ले गया था.
बताया जाता है कि संदिग्ध इस महिला से एक डेटिंग वेबसाइट के ज़रिये मिला था, लेकिन ये महिला दिसंबर 2017 में लापता हो गईं थीं.
अब तक जिन तीनों महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं, वे फिलीपीन्स मूल की हैं.
संदिग्ध का नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.
पुलिस ने संदिग्ध के ख़िलाफ़ रिमांड आदेश की अवधि बढ़ा दी है और ब्रिटिश जांचकर्ताओं की मदद भी मांगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













