अमेज़ॉन के जेफ बेज़ोस और पत्नी मैकेंज़ी के बीच सबसे महंगी तलाक़ डील

world's richest man, Jeff Bezos, MacKenzie, record-breaking divorce settlement, दुनिया के सबसे धनी आदमी, जेफ़ बेज़ोस, मैकेंज़ी, तलाक़, अमेज़ॉन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेज़ॉन के बॉस जेफ़ बेज़ोस और उनकी पत्नी मैकेंज़ी

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेज़ॉन के बॉस जेफ़ बेज़ोस और उनकी पत्नी मैकेंज़ी के बीच रिकॉर्ड 35 बिलियन डॉलर (क़रीब 2420 अरब रुपये) के समझौते पर तलाक़ को लेकर सहमति बन गई है.

तलाक़ सहमति के मुताबिक अब 25 साल पुरानी रिटेल कंपनी अमेज़ॉन में मैकेंज़ी की हिस्सेदारी 4 फ़ीसदी ही रहेगी.

साथ ही अब मैकेंज़ी वाशिंगटन पोस्ट न्यूज़पेपर और बेज़ोस की स्पेस ट्रैवल फर्म ब्लू ओरिजिन में भी अपनी दिलचस्पी छोड़ देंगी.

बेज़ोस और मैकेंज़ी के बीत 35 बिलियन डॉलर राशि पर बने समझौते ने फ़्रांस में जन्मे अमरीकी अरबपति एलेक वाइल्डेनस्टाइन और उनकी पूर्व पत्नी जोसेलीन वाइल्डनेस्टीन के बीच 3.8 बिलियन डॉलर के समझौते को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

मैकेंज़ी ने एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की. उन्होंने इसी महीने ट्विटर जॉइन किया है और यह उनका पहला और एकमात्र ट्वीट है.

उन्होंने यह भी लिखा कि 'इस शादी को एक दूसरे के सहयोग से ख़त्म करने के लिए मैं आभारी हूं.'

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस तलाक़ समझौते से पहले अमेज़ॉन में मैकेंज़ी की 16.3 फ़ीसदी हिस्सेदारी थी. यानी उनकी 75 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेज़ोस अपने पास रखेंगे.

इसके साथ ही मैकेंज़ी ने वोटिंग के भी सभी अधिकार बेज़ोस को हस्तांतरित कर दिये हैं.

अमेज़ॉन

बेज़ोस ने 1994 में अमेज़ॉन की स्थापना की और मैकेंज़ी ने इस कंपनी की पहली सदस्य के रूप में काम किया था. दोनों के चार बच्चे हैं.

आज अमेज़ॉन एक बहुत बड़ी ऑनलाइन कंपनी है. फोर्ब्स के मुताबिक बीते वर्ष अमेज़ॉन ने 232.8 बिलियन डॉलर (लगभग 16,010 अरब रुपये) का कारोबार किया और उनके परिवार ने 131 बिलियन डॉलर (क़रीब 9,109 अरब रुपये) की कमाई की.

मैकेंज़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिएटिव राइटर भी हैं मैकेंज़ी

मैकेंजी एक सफल उपन्याकार भी हैं. उन्होंने दो किताबें 'द टेस्टिंग ऑफ़ लूथर अलब्राइट' और 'ट्रैप्स' लिखी हैं और पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता लेखक टोनी मौरिसन ने उन्हें प्रिंस्टन विश्वविद्यालय में पढ़ाया था. उन्होंने (मौरिसन ने) एक बार कहा भी था कि वो (मैकेंज़ी) उनके सबसे बेहतरीन छात्रों में से एक थीं. उन्होंने मैकेंज़ी के बारे में कहा था, "क्रिएटिव राइटिंग की क्लास में मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ छात्र."

उधर जेफ़ बेज़ोस की फॉक्स टीवी की पूर्व होस्ट लॉरेन सांचेज़ के साथ कथित रिलेशनशिप की चर्चाएं चल रही हैं.

जब बेज़ोस ने जनवरी में मैकेंज़ी से तलाक़ की घोषणा की थी तो एक अमरीकी टैबलॉयड ने सांचेज़ के साथ बेज़ोस के विवाहेतर संबंध और प्राइवेट मैसेज को छापा था.

बेज़ोस ने इस हेल्थ और फिटनेस मैगज़ीन, अमरीकन मीडिया इनकॉर्पोरेशन, पर ब्लैकमेल का आरोप लगाया था. हालांकि प्रकाशकों ने उनके इस दावे को नकार दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)