मिसाइल या सैटलाइट लॉन्च करने वाला है उत्तर कोरिया

सानुम्डोन्ग मिसाइल लॉन्च सेंटर

इमेज स्रोत, Planet Labs Inc/Handout via REUTERS

इमेज कैप्शन, 2018 में ली गईं सानुमडोन्ग की सैटलाइट तस्वीरें

उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के नज़दीक एक लॉन्च सेंटर से मिल रही सैटलाइट तस्वीरों के अनुसार वो फिर से कोई मिसाइल या सैटलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

सैटलाइट से मिली तस्वीरों के अनुसार उत्तर कोरिया ने सानुमडोन्ग के आसपास हरकत काफी बढ़ गई है. ये वो इलाका है जहां उत्तर कोरिया अपनी बैलिस्टिक मिसाइलें और रॉकेट लॉन्च से पहले तैयार करता है.

इससे पहले कुछ और सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई थीं जिनसे संकेत मिले थे कि वो डोंगचांग-री में सोहाए परीक्षण स्थल को फिर ये तैयार कर रहा है. सोहाए को सैटेलाइट लॉन्च और इंजन टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.

इस परीक्षण स्थल को नष्ट करने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई शसक किम जोंग-उन के बीच बातचीत बीते साल शुरू हुई थी लेकिन अमरीका ने बीच में ही बात बंद कर दी और ये वार्ता अधूरी रह गई.

उत्तर कोरिया का कहना था कि वो अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए तैयार है बशर्ते उस पर लगे प्रतिबंधों में राहत दी जाए.

शुक्रवार को ट्रंप ने कहा था कि उन्हें इस बात से निराशा है कि उत्तर कोरिया फिर से हथियारों का परीक्षण करने शुरु करेगा.

उन्होंने कहा, "अगर वो ऐसा कुछ करते हैं जिसमें आपसी सहमति नहीं है तो ये निराशाजनक होगा लेकिन हम देखेंगे कि क्या होगा. अगर परीक्षण हुआ तो ये दुर्भाग्यपूर्ण होगा."

जानकार मानते हैं कि हो सकता है कि इस बार उत्तर कोरिया मिसाइल नहीं बल्कि सैटलाइट लॉन्च करने वाला है.

हालांकि अमरीका ने इस सप्ताह कहा था कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने राष्ट्रपति ट्रंप से जो वादे किए थे ये उनसे पीछे हटने जैसा है.

सानुमडोन्ग में क्या हो रहा है?

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सैटलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि सानुमडोन्ग के नज़दीक गाड़ियों की आवाजाही बढ़ी है. ये इस बात का संकेत है कि उत्तर कोरिया किसी तरह के मिसाइल या फिर रॉकेट लॉन्च की तैयारी कर रहा है.

ये तस्वीरें अमरीकी सरकारी रेडियो नेटवर्क एनपीआर ने छापी हैं.

बीबीसी के सियोल संवाददाता लॉरा बेकर का कहना है कि हाल में हनोई में ट्रंप और किम के बीच बात हुई थी जो बेनतीजा रही थी जिसके बाद उत्तर कोरिया नई तैयारी कर रहा है. हो सकता है कि उन्हें उम्मीद हो की लॉन्च रोकने के लिए अमरीका उन्हें कोई बेहतर ऑफ़र दे दे.

वो कहती हैं कि जिन रॉकेट को सैटलाइट लॉन्च करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है उन्हें लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता.

लाइन
लाइन
साहोए परीक्षण स्थल

इमेज स्रोत, Airbus DS/Handout via REUTERS

इमेज कैप्शन, साहोए परीक्षण स्थल

क्या हो रहा है साहोए परीक्षण स्थल में?

अमरीका की कई थिंक टैंक संस्थाओं और दक्षिण कोरियाई ख़ुफ़िया सेवाओं के सबूतों के हवाले से बीते सप्ताह कई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई थीं. ये सोहाए में डोंगचांग-री परीक्षण स्थल की तस्वीरें थीं जिनमें रॉकेट लॉन्च पैड्स को दोबारा बनाने के लिए तेज़ी से काम होता दिख रहा था.

इस पर अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का कहना था कि अमरीका इस पर नज़र रखना ज़ारी रखेगा कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को सीमित करने और इससे जुड़े सभी विषयों पर कैसा रवैया अपना रहा है. उनका कहना था कि अमरीका उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंध भी लगा सकता है.

हालांकि पर्यवेक्षकों का मानना था कि अगर अमरीका उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंध लगाता है तो दोनों देशों के बीच शांति की सारी कोशिशें नाकाम हो जाएंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)