ट्रेड वॉरः चीन का निर्यात अपने सबसे निचले स्तर पर

चीन अमरीका ट्रेड वॉर

इमेज स्रोत, Getty Images

पिछले तीन सालों में चीन का निर्यात फ़रवरी में अपने सबसे निचले स्तर पर रहा.

इस रिकॉर्ड गिरावट के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चिंता में है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल के मुक़ाबले निर्यात में 20.7 फ़ीसदी की कमी आई है.

यह समझा जा रहा है कि यह गिरावट अमरीका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के चलते आई है.

आयात में भी 5.2 फीसदी की गिरावट देखी गई है और एशिया के स्टॉक मार्केट में भी यह गिरावट दर्ज की गई है.

अर्थशास्त्रियों के अनुसार पहले दो महीनों के आर्थिक आंकड़ों पर साल के शुरुआत में पड़ने वाली छुट्टियों का असर हो सकता है.

निर्यात में आई यह गिरावट रॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के पूर्वानुमान से भी 4.8 फ़ीसदी ज्यादा थी.

इन आंकड़ों के मुताबिक़ आयात में भी 5.2 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई, जो अनुमान से कहीं अधिक थी.

चीन अमरीका ट्रेड वॉर

इमेज स्रोत, Getty Images

पिछले साल तीन वार टैरिफ लगा चुका है अमरीका

कैप्टिल इकोनॉमिस्ट के वरिष्ठ अर्थशास्त्री जूलियन इवन्स प्रीचर्ड कहते हैं कि सामान्य प्रभाव के कारण भी आंकड़ों में गिरावट देखी जा सकती है.

उन्होंने अपने एक शोध में लिखा है, "टैरिफ (शुल्क) का असर अमरीका को किए जाने वाले निर्यात पर भारी पड़ रहा है."

अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर पिछले साल की जुलाई से चल रहा है और दोनों देशों ने एक-दूसरे पर अरबों डॉलर का कर लगाए हैं.

इस वॉर ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है.

अमरीका ने पिछले साल सितंबर के महीने में 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर नया टैरिफ़ लगा दिया था.

ये टैरिफ़ 5 हज़ार से ज़्यादा वस्तुओं पर लगाया गया था. दोनों देशों के बीच टकराव का ये सिलसिला पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ था जब अमरीका ने पहली बार चीनी उत्पादों पर नए टैरिफ़ लगाए थे.

इसके बाद से दोनों ही देश कई बार एक-दूसरे को चेतावनियां दे चुके हैं.

पिछले साल जुलाई में, अमरीका ने 34 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया था. इसके बाद अगस्त के महीने में एक कदम और आगे बढ़ते हुए अमरीका ने 16 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाया था.

तीसरी बार सितंबर में लगाए गए टैरिफ़ के बाद चीन से अमरीका में जाने वाले आधे उत्पाद नए टैरिफ़ के दायरे में लाए गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)