लंदन में तीन जगहों पर विस्फोटक मिले

ब्रिटेन में हीथ्रो हवाईअड्डे, लंदन सिटी हवाईअड्डे,और वाटरलू स्टेशन पर विस्फोटक मिले हैं जिसकी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
पुलिस का कहना है कि विस्फोटक सामग्री को ए-4 पोस्टल बैग के भीतर रखा गया था.
जांच अधिकारी अलग-अलग जगहों पर एक जैसे विस्फोटक मिलने को लिंक करने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक विस्फोटकों की वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.

इमेज स्रोत, Police handout
जांच अधिकारियों का कहना है कि पोस्टल बैग में विस्फोटक इस तरह रखा गया था कि जब उसे खोला जाता तो वो आग पकड़ लेता.
राहत की बात ये रही कि इसकी वजह से किसी उड़ान या ट्रेन की आवाजाही पर बुरा असर नहीं पड़ा.

लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने कहा है कि चरमपंथ निरोधक पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
उन्होंने लंदन को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस, सुरक्षाकर्मियों और ट्रांसपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












