हत्यारे के नाम दर्जनों महिलाओं ने क्यों भेजे प्रेम पत्र?

अपनी पत्नी शैनन और दोनों बेटियों के साथ क्रिस्टोफर वॉट्स

इमेज स्रोत, SHANNAN WATTS / INSTAGRAM

इमेज कैप्शन, अपनी पत्नी शैनन और दोनों बेटियों के साथ क्रिस्टोफर वॉट्स

अमरीका के कोलराडो में रहने वाले क्रिस्टोफ़र वॉट्स को पिछले साल अगस्त महीने के एक दिन अचानक पता चला कि उनकी गर्भवती पत्नी और दो बेटियां घर से गायब हैं.

इसके तुरंत बाद वे टीवी चैनलों में यह गुज़ारिश करते हुए दिखाई दिए कि जिस किसी ने उनकी पत्नी और बेटियों को अपने कब्ज़े रखा है, वह उन्हें छोड़ दे.

33 साल के वॉट्स जब यह बात टीवी कैमरों में बोल रहे थे तो उनकी आंखें कैमरे की नज़रों से सीधे मेल नहीं खा रही थीं.

शुरुआत में इस छोटी सी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन कुछ दिन गुज़र जाने के बाद अगस्त महीने के अंत में पुलिस ने पता लगाया कि वॉट्स ने खुद अपनी पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी थी.

वॉट्स ने अपना ग़ुनाह कबूल भी कर लिया. पुलिस को बच्चियों के शव तेल के एक टैंक से मिले तो वहीं उनकी पत्नी का शव एक गड्ढे से बरामद हुआ.

वॉट्स के कबूलनामे के कुछ हफ़्तों बाद उन्हें तीन हत्याओं के जुर्म में आजीवन कारावास की सज़ा सुना दी गई.

जेल में मिले प्रेम पत्र

क्रिस्टोफ़र वॉट्स के मुजरिम साबित होने के बाद मीडिया में उनकी बहुत आलोचना हुई. लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि कुछ दिनों बाद वॉट्स के नाम जेल में प्रेम पत्र आने लगे.

वो भी कोई एक या दो नहीं, करीब दर्जनभर प्रेम पत्र वॉट्स के नाम प्राप्त हुए.

वॉट्स को भेजे गए प्रेम पत्रों में महिलाओं ने अक्सर लिखा होता, ''मैं तुम्हारे बारे में ही सोचती रहती हूं'', ''मैंने तुम्हारा इंटरव्यू देखा और तुम्हारे प्रति आकर्षित होने लगी'' या ''कहीं न कहीं मुझे लगता है कि तुम बहुत अच्छे लड़के हो.''

इन तमाम प्रेम पत्रों में महिलाओं ने अपनी तस्वीरें भी भेजीं, एक महिला ने तो अपनी बिकनी पहने हुए तस्वीर भेजी है.

वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इन महिलाओं में से एक महिला ने अपने प्रेम पत्र में हैशटैग #TEAMCHRIS और #LOVEHIM का इस्तेमाल भी किया है.

वहीं एक अन्य महिला ने अपने प्रेम पत्र में लिखा कि वह यह लिखते हुए बहुत ज़्यादा घबराई हुई हैं क्योंकि यह उसके जीवन का पहला प्रेम पत्र है.

क्रिस्टोफर वॉट्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क्रिस्टोफर वॉट्स

अपराधियों से प्रेम क्यों?

ऐसा नहीं है कि क्रिस्टोफर वॉट्स कोई पहले हत्यारे या अपराधी हैं जिनके नाम इस तरह से प्रेम पत्र लिखे जा रहे हों. इससे पहले भी ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं.

उदाहरण के लिए 70 के दशक में टेड बंडी नामक एक शख्स पर 30 हत्याओं का आरोप था, उन्हें फांसी की सज़ा सुनाई गई थी. टेड के नाम भी कई अंजान महिलाओं ने प्रेम पत्र लिखे थे.

इसी तरह लॉस एंजिल्स में एक परिवार की हत्या करने वाले समूह के सरगना चार्ल्स मैनसन के नाम भी कई प्रेम पत्र प्राप्त हुए थे.

सवाल उठता है कि आखिरकार हत्यारों के प्रति महिलाओं को प्रेम क्यों होने लगता है?

चार्ल्स मैनसन ने 1969 में शैरोन टेट और उनकी पत्नी रोमन पोलंसकी की हत्या की थी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चार्ल्स मैनसन ने 1969 में शैरोन टेट और उनकी पत्नी रोमन पोलंसकी की हत्या की थी

प्रसिद्धि

इसकी एक वजह 'हाइपरफीलिया' हो सकती है. इसमें किसी महिला को उस शख्स के प्रति यौन आकर्षण होने लगता है जिस पर हत्या, हिंसा या अपराध के आरोप लगे हों.

हालांकि यह ज़रूरी नहीं है कि हत्यारों के नाम प्रेम पत्र लिखने वाली हरेक महिला हाइपरफीलिया से ग्रसित हो.

यहां तक कि हाइपरफीलिया के ज़रिए बनने वाले संबंधों की संख्या भी बेहद कम है.

अपराधियों के प्रति महिलाओं के आकर्षण के पीछे मनोवैज्ञानिक और भी कई वजहें बताते हैं.

'वुमेन लव मेन हू किल' और 'अमेन्डो ए क्रिमिनल' जैसी किताबें लिख चुकीं लेखिका शीला इसनबर्ग इस संबंध में कहती हैं, ''इस आकर्षण की एक प्रमुख वजह यह हो सकती है कि महिला उस अपराधी की प्रसिद्धि के प्रति आकर्षित हो, वह मीडिया में उस शख्स की लगातार होती कवरेज और चर्चा की वजह से उसकी तरफ आकर्षित हो गई हो.''

इसनबर्ग कहती हैं कि भले ही वे अपराधी कोई घिनौना काम करने की वजह से प्रसिद्ध हुए हों लेकिन उनकी चर्चा किसी बड़ी सेलिब्रिटी के जितनी ही हो रही होती है.

इसनबर्ग उदाहरण देते हुए समझाती हैं, ''अगर कोई महिला किसी बड़ी सेलिब्रिटी को प्रेम पत्र लिखेगी तो वह उसे पढ़ेगा भी नहीं, लेकिन वही प्रेम पत्र अगर किसी अपराधी के नाम लिखा जाएगा तो वह उसे ज़रूर पढ़ेगा और शायद उसका जवाब भी दे. इतना ही नहीं ऐसा करने से उस महिला को भी छोटी-मोटी प्रसिद्धि मिल जाएगी.''

महिलाएं

इमेज स्रोत, Getty Images

सुरक्षित रिश्ता?

अपनी पहली किताब लिखने से पहले इसनबर्ग ने 30 से अधिक ऐसी महिलाओं से बात की जिन्होंने हत्या के अपराधियों के साथ यौन संबंध बनाए थे.

इन महिलाओं में एक बात समान थी कि इन सभी ने अपने परिवार या पार्टनर से किसी न किसी तरह की हिंसा का सामना किया था.

इसनबर्ग बताती हैं, ''इन महिलाओं को लगता है कि जेल में बंद कैदियों के साथ यौन संबंध बनाने से वे उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे क्योंकि वे तो जेल में बंद हैं. यह कुछ अजीब ख्याल है लेकिन इन महिलाओं को यह सुरक्षित संबंध लगता है.''

इसनबर्ग इस तरह के रिश्तों के पीछे एक और वजह बताती हैं. वे कहती हैं कि इन रिश्तों में शामिल महिलाएं अक्सर अपने साथियों के बुरे बर्ताव से पीड़ित होती हैं.

उनके अनुसार, ''इन महिलाओं के भीतर अपने पार्टनर के प्रति गुस्सा भरा होता है, लेकिन किसी न किसी वजह से वे अपने इस गुस्से को ज़ाहिर नहीं कर पातीं. ऐसे में किसी हत्यारे के साथ संबंध बनाने पर इन महिलाओं को एक तरह की आज़ादी का ख्याल आता है.''

अपराधी

इमेज स्रोत, Getty Images

बदलाव की आकांक्षा

इस तरह के आकर्षण और संबंधों के बारे में पेनिसिल्विया स्थित डिसेल्स यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर कैथरीन रैम्सलैंड बताती हैं कि महिलाओं के भीतर किसी भी व्यक्ति को बदलने की एक खास प्रवृत्ति होती है.

कैथरीन कहती हैं, ''इन संबंधों में शामिल महिलाएं कई बार अपराधियों के भीतर छिपे बच्चे को पहचानने लगती हैं, इन महिलाओं को लगता है कि वे अपने प्रेम के ज़रिए एक अपराधी को दोबारा बेहतर इंसान बना देंगी.''

कैथरीन इन प्रेम कहानियों के पीछे जीव विज्ञान को भी एक वजह मानती हैं.

वे कहती हैं, ''रिसर्च बताती है कि स्तनधारी जीवों में मादाएं उन नरों के प्रति अधिक आकर्षित होती हैं जो स्वभाव में आक्रामक होते हैं. यही एक वजह महिलाओं के साथ भी होती है जिसमें उन्हें एक सामान्य स्वभाव वाले पुरुष के मुकाबले आक्रामक पुरुष अधिक आकर्षित करते हैं.''

टेड बंडी पर 30 हत्याओं का आरोप था, उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, टेड बंडी पर 30 हत्याओं का आरोप था, उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी

इसनबर्ग 'ताकतवर पुरुष' के प्रति इस आकर्षण के पीछे सामाजिक कारणों को ज़्यादा बड़ी वजह मानती हैं.

वे कहती हैं, ''हमारा समाज महिलाओं को दोयम दर्जे के नागरिक के तौर पर देखता आया है, ऐसे में महिलाओं को वे पुरुष पसंद आते हैं जो उनकी रक्षा कर सकें, या जो उनसे अधिक ताकतवर हों.''

''आप ही बताइए, एक हत्यारे से ज़्यादा ताकतवर कौन दिख सकता है?''

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)