फ़्रीडम ट्रैशकेन: हाई हील्स

कई स्टडी से ये बात सामने आई है कि हाई या ऊंची हील्स पहनने से मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकता है. और इनसे होने वाले नुकसान की भरपाई ने कुशन इंसोल और दूसरे ऐसे उत्पादों का बाज़ार खड़ा कर दिया है.
लेकिन अगर हाई हील्स ना पहनी जाती तो ये दिक्कतें होती ही ना, क्यों?
भले अभी इसे महिलाओं का शू वियर माना जाता है, और कुछ मामलों में दर्द का, लेकिन आप ये जानकर हैरान हो सकते हैं कि हाई हील्स की शुरुआत पुरुषों के फ़ुटवियर के रूप में हुई थी. इन्हें फ़ारस (मौजूदा ईरान) के वो फ़ौजी पहनते थे, जो घोड़ों पर सवार होते थे.
साल 2016 में लंदन की एक रिसेप्शनिस्ट को इसलिए घर लौटा दिया गया था क्योंकि उसने हाई हील्स पहनने से मना कर दिया था. इसके बाद ब्रिटेन में कर्मचारियों के हाई हील्स पहनने को ज़रूरी बनाए जाने को गैर-क़ानूनी ठहराने की मांग उठी.
ब्रिटिश सरकार ने क़ानून बदलने से तो मना कर दिया लेकिन ये ज़रूर कहा कि वो दफ़्तरों में ड्रेस कोड से जुड़ी गाइडेंस में सुधार के लिए संजीदगी से काम करेगी.
और कुछ साल पहले एक्ट्रेस एमा थॉमप्सन ने गोल्डर ग्लोब अवॉर्ड के दौरान हाई हील्स उतारकर एक संदेश देने की कोशिश की थी. उन्होंने इन हील्स की वजह से दर्द होने की शिकायत की थी. समारोह में वो नंगे पैर खड़ी थीं.











