ख्वाकीन अल चैपो गूसमैन: ड्रग्स तस्करी की दुनिया का 'गॉडफ़ादर' जो ख़ौफ़ का दूसरा नाम है

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
न्यूयॉर्क में मेक्सिको के ड्रग तस्कर ख्वाकीन अल चैपो गूसमैन पर मुक़दमा बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो रहा है.
अति सुरक्षित जेल से एक सुरंग के ज़रिए फ़रार होने के पांच महीने बाद जनवरी 2016 में गज़मैन को फिर से गिरफ़्तार किया गया था.
अभियोजकों का कहना है कि अमरीका में ड्रग्स की सर्वाधिक सप्लाई करने वाले सिनालोआ ड्रग कार्टेल के पीछे गूसमैन का ही दिमाग़ है.
माना जा रहा है कि उनके एक क़रीबी पूर्व सहयोगी के अलावा कई और लोग उनके ख़िलाफ़ अदालत में गवाही देंगे.
कौन हैं अल चैपो?
ख़्वाकीन गूसमैन का जन्म 1957 में एक किसान परिवार में हुआ था. वो अफ़ीम और गांजे की खेतों पर काम करते थे और यहीं से उन्होंने ड्रग तस्करी के गुर सीखे.
इसके बाद वो 'द गॉडफ़ादर' के नाम से चर्चित और शक्तिशाली ग्वाडालाजारा कार्टेल के प्रमुख मिगेल एंजेल फ़ेलिक्स गैलार्डो के चेले बने और तस्करी की बारीकियां सीखीं.
5 फ़ुट 6 इंट लंबे गूसमैन को शॉर्टी भी कहा जाता है. वो 1980 के दशक में उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में प्रभावशाली सिनालोआ कार्टेल के शीर्ष तक पहुंच गए.
ये अमरीका को ड्रग तस्करी करने वाला सबसे बड़ा समूह बन गया और साल 2009 में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 701वें नंबर पर गज़मैन को शामिल किया. उस समय उनकी कुल संपत्तियां क़रीब एक अरब डॉलर की थीं.
साल 1993 में एक प्रतिद्वंदी गैंग ने उन पर हमला किया था, लेकिन वो इसमें बाल-बाल बच गए थे. हालांकि इसी साल उन्हें एक व्यापक अभियान के बाद ग्वाटेमाला से गिरफ़्तार किया गया था.
इस दौरान वो अति सुरक्षा वाली जेलों में रहे. साल 2001 में एक सुरक्षागार्ड की मदद से वो जेल से फ़रार हो गए. गूसमैन को दोबारा पकड़ने के लिए कई देशों में अभियान चलते रहे, लेकिन वो साल 2014 तक फ़रार रहे. फ़रवरी 2014 में उन्हें फ़िर से गिरफ़्तार कर लिया गया.
वो एक बार फिर जेल से फ़रार हुए, लेकिन जनवरी 2016 में दोबारा गिरफ़्तार कर लिए गए और उन्हें अमरीका प्रत्यर्पित कर दिया गया.
उन्हें अल रैपिडो, शॉर्टी, एल सेनोर, एल येफ़े, नाना, आपा, पापा और इंगे के उपनामों से भी जाना जाता है.
सिनालोआ कार्टेल क्या है?
सिनालोआ मेक्सिको का एक उत्तर-पश्चिमी प्रांत है और इसी पर सिनालोआ कार्टेल का नाम पड़ा है. गूसमैन के आदेश पर इस कार्टेल ने कई प्रतिद्वंदी ड्रग तस्करी समूहों का सफ़ाया किया और अमरीका को ड्रग भेजने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया.
अमरीकी कांग्रेस में जुलाई 2018 में पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कार्टेल सालाना तीन अरब डॉलर तक कमाई करता है. अमरीका में चल रहे मुक़दमे के मुताबिक ये इस समय दुनिया में ड्रग तस्करी करने वाला सबसे बड़ा समूह है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस गैंग का प्रभाव कम से कम पचास देशों में है. हालांकि हाल के वर्षों में इस कार्टेल को कई प्रतिद्वंदी गैंगों से चुनौती भी मिली है और सवाल उठा है कि क्या अब कार्टेल का प्रभाव कम हो रहा है.
गूसमैन पर क्या आरोप हैं?

इमेज स्रोत, AFP
अल चैपो गूसमैन पर कुल 17 अपराध दर्ज हैं. उन पर सैकड़ों टन कोकीन अमरीका में तस्करी करने का आरोप भी है.
मुक़दमे के मुताबिक गूसमैन और उनके सहयोगियों ने 84 बार अमरीका में ड्रग्स के बड़े शिपमेंट भेजे. 18 मार्च 2007 को 19,000 किलो कोकीन भेजने का आरोप भी उन पर है.
उन पर हेरोइन, मेथाफेटेमीन, गांजा और अन्य ड्रग्स बनाने और बेचने का भी आरोप है.
मुक़दमें में कहा गया है कि उन्होंने भाड़े के हत्यारों से सैकड़ों क़त्ल, अपहरण और अपने विरोधियों पर हमले करवाए हैं.
अमरीकी अधिकारी ड्रग कारोबार से कमाए 14 अरब डॉलर भी गूसमैन से ज़ब्त करना चाहते हैं हालांकि इन इरादों की कामयाबी पर सवाल हैं.
उन्हें कैसे पकड़ा गया?

इमेज स्रोत, Getty Images
08 जनवरी 2016 को जब एक व्यापक अभियान के बाद गूसमैन को पकड़ लिया गया तो मेक्सिको के तत्कालीन राष्ट्रपति एनरीके नीटो ने ट्वीट किया, "अभियान पूरा हुआ."
उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको के तटीय शहर लॉस मोचीस के अमीर इलाक़े से उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. वो कुछ दिन पहले ही यहां पहुंचे थे. इससे पहले वो देश के अलग अलग हिस्सों में रहे थे.
मेक्सिको के विशेष सैन्यबलों के हमले में गूसमैन के पांच सुरक्षा गार्ड मारे गए थे. लेकिन गूसमैन जब कार से फ़रार हो रहे थे तब रास्ते में उन्हें दबोच लिया गया.
गिरफ़्तारी के कुछ दिन बाद पता चला कि हॉलीवुड अभिनेता सीन पेन ने गिरफ़्तारी से पहले जंगल में उनका साक्षात्कार किया था.
ये साक्षात्कार रोलिंग स्टोन में छपा और इसे लेकर काफ़ी आलोचना भी हुई. रिपोर्टों के मुताबिक मेक्सिको का पुलिस बल, सीन पेन का पीछा करते हुए ही गूसमैन तक पहुंचा. हालांकि इन रिपोर्टों की कभी पुष्टि नहीं हो सकी.
वो फ़रार कैसे हुए?
गूसमैन के मुक़दमे की सुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि गूसमैन दो बार अति-सुरक्षित जेल से फ़रार हो चुके हैं.
साल 2001 में वो पुएंटे ग्रांडे जेल से कपड़े ले जाने वाली ट्रॉली में छुपकर निकल गए थे. जेल के गार्डों को रिश्वत देकर वो ऐसा कर पाए थे.
तेरह साल बाद उन्हें साल 2014 में फिर से गिरफ़्तार कर लिया गया. इसके बाद 2015 में वो एक अति सुरक्षित जेल में उनके कमरे से बनाई गई डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग के ज़रिए फ़रार हुए.
इस सुरंग में हवा आने के लिए वेंटिलेशन था, लाइटें लगी थीं और इसके दूसरे सिरे को एक निर्माण स्थल में छुपाया गया था.
बाद में मेक्सिको के टीवी चैनलों पर प्रसारित रिपोर्टों में दिखाया गया था कि गूसमैन के कमरे से आनेवाली तेज़ आवाज़ों को गार्डों ने अनसुना कर दिया था.
अब मुक़दमे में क्या होगा?

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी अभियोजकों ने दशकों से इकट्ठा किए जा रहे सबूतों को जुटाया है. अपने पक्ष को मज़बूत करने के लिए उन्होंने मेक्सिको और कोलंबिया के अधिकारियों की मदद भी ली है.
अभियोजक अमरीका और मेक्सिको के पुलिस अधिकारियों के अलावा बैलिस्टिक विशेषज्ञों और चश्मदीदों की मदद भी लेंगे.
माना जा रहा है कि उनके कई पूर्व सहयोगी उनके ख़िलाफ़ गवाही दे सकते हैं. इनमें एक बेहद क़रीबी सहयोगी भी शामिल है.
अभियोजकों के साथ किए समझौते में जीसस विनसेंट ज़ामबाडा ने स्वीकार किया है कि वो कार्टेल के शीर्ष सदस्य थे और उन्होंने हज़ारों किलो कोकीन और हेरोइन की अमरीका में तस्करी की. ये ड्रग्स तेज़ रफ़्तार से चलने वाली नावों, पनडुब्बियों और निजी विमानों के ज़रिए अमरीका लाए गए.
उसने स्वीकार किया है कि कार्टेल के पास सैन्य क्षमताओं वाले हथियार हैं और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए वो हिंसा का सहारा लेते हैं.
गूसमैन की ओर से भी कई बड़े वकीलों की टीम अदालत में पक्ष रखेगी. इनमें से एक हैं जैफ़री लिश्टमैन जिन्होंने साल 2005 में माफ़िया डॉन जॉन गॉट जूनियर को जेल जाने से बचा लिया था.
जैफ़री लिश्टमैन ने बीबीसी से कहा है कि वो अदालत को बताएंगे कि गूसमैन कार्टेल के मुखिया नहीं हैं. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि इस मामले में सबूत इतने ज़्यादा हैं कि बचाव पक्ष को अपने तर्क तैयार करने में मुश्किलें होंगी.
सरकार का कहना है कि उसके पास हज़ारों पन्नों के दस्तावेज़ हैं, रिकॉर्ड किए गए ऑडियो संवाद हैं जिनमें गूसमैन ड्रग तस्करी से जुड़ी बातें कर रहे हैं.
अदालत में पुलिस कार्रवाइयों के दौरान ज़ब्त किए गए हथियार और ड्रग भी पेश किए जाएंगे. सरकारी अभियोजकों का ये भी कहना है कि उनके पास कोलंबिया के ड्रग माफ़िया से प्राप्त दस्तावेज़ हैं जिनमें ड्रग्स के लेनदेन की जानकारी भी है.
अदालत में सुरक्षा के कैसे इंतेज़ाम किए गए हैं?

इमेज स्रोत, Reuters
गूसमैन को मैनहैटन मेट्रोपॉलिटन करेक्शन सेंटर में अकेले रखा गया है. ये न्यूयॉर्क की सबसे सुरक्षित जेल है. लेकिन उनका मुक़दमा ब्रुकलिन में चल रहा है. जितनी बार भी उन्हें जेल से अदालत ले जाया गया, ब्रुकलिन ब्रिज को बंद करना पड़ा.
पुलिस की कारों, बख़्तरबंद गाड़ियों, एंबुलेंस और आपात वाहनों के काफ़िले में गूसमैन को ज़मीन के नीचे बने गराज के रास्ते से अदालत पहुंचाया जाता है. हालांकि अमरीकी अधिकारियों ने विशेष योजना बनाई है ताकि ब्रुकलिन ब्रिज को बंद करना न पड़े. उन्हें ब्रुकलिन के ही किसी गुप्त स्थान पर रखा जा रहा है.
अदालत की सुरक्षा के भी बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. खोजी कुत्तों को संदिग्ध विस्फोटकों की तलाश में लगाया गया है. वकीलों और चश्मदीदों को भी सुरक्षा दी जा रही है.
अदालत में गवाही देने वाले चश्मदीदों के नाम जारी नहीं किए गए हैं और उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.
यही नहीं, ज्यूरी के सदस्यों के नाम और पते भी गुप्त रखे गए हैं. वो कहां रहते हैं और क्या करते हैं, ये जानकारी भी मीडिया, गूसमैन के वकीलों को नहीं दी गई है.
हथियारबंद सैनिकों की सुरक्षा में ज्यूरी सदस्यों को अदालत लाया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













