इन पीली-ईंटों का रास्ता कहां जाता है?

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

अगर आप घाना की पीली ईंट की सड़क पर जा रहे हैं तो ये आपको लैंड ऑफ़ ओज़ की एमरलैंड सिटी में नहीं बल्कि ला में पहुंचा देगा जो राजधानी अकरा में एक ज़िला है.

यह वो जगह है जहां की धूल भरी गलियों में आर्टिस्ट सर्ज अटुकवेई क्लॉटी पीली प्लास्टिक की विशाल टैपिस्ट्री बनाते हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

क्लॉटी ने बीबीसी को बताया कि उनका काम संपत्ति के अधिकारों के बारे में है. अफ़्रीका के कई ग़रीब समुदायों में रहने वाले अपनी ज़मीन के स्वामित्व को साबित नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास उसके क़ाग़ज़ात नहीं हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

प्रत्येक चौकोर टुकड़े को एक खास प्रकार के जेरीकन से काटा जाता है और फिर प्लास्टिक की कालीन बनाने के लिए एक साथ सिलवाया जाता है.

इन्हें घाना में 'कुफूल गैलन' कहा जाता है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति जॉन कुफूर के नाम पर रखा गया है.

2000 के दशक की शुरुआत में, जब कुफूर सत्ता में थे, वहां पानी की कमी थी और पूरे देश में पानी भरने के लिए पीले रंग के कंटेनरों को जहां तहां देखा जा सकता था क्योंकि लोग पानी इकट्ठा करने के लिए लंबे सफ़र पर इसका इस्तेमाल करते थे..

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

इनमें से कुछ का इस्तेमाल आज भी किया जाता है, लेकिन कई लोगों ने इस्तेमाल बंद कर दिया है और क्लॉटी उन्हें अपने आर्ट के लिए इकट्ठा करते हैं. इसे वो 'अफ्रोगेलोनिज़्म' कहते हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

क्लॉटी का अनुमान है कि उन्होंने जब 2005 में इनका इस्तेमाल करना शुरू किया, तब से अब तक करीब 30,000 कुफूर गैलन का इस्तेमाल कर चुके हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

इनमें से लगभग 3,000 कुफूर गैलन 2016 में शुरू हुई पीली-ईंट की सड़क परियोजना में लग चुकी हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

वो एक असिस्टेंट के साथ काम करते हैं, लेकिन स्थानीय लोग भी कुफूर गैलन काटने और उसके टुकड़ों की सिलाई करने का काम करते हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

वो इस कलाकृति को बना कर बहुत उत्साहित हैं जिसे पूरी दुनिया में भेजने के बजाए अपने ही घर में दिखाया जा सकता है. साथ ही उन्हें इस बात की भी खुशी है कि यह विदेशी सैलानियों को आकर्षित करता है.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

वो अपने काम का पहले स्केच बनाते हैं, लेकिन इसका सटीक रूप तभी उभरता है जब इसमें अलग अलग लोग शामिल होते हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

अपने इस प्रोजेक्ट के लिए वो लोगों से मिलकर कुफूर गैलन इकट्ठा करने में मदद लेते हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

क्लॉटी अपने दोस्तों के साथ कूड़े के ढेर में जाते हैं और उस तरह के कपड़े पहनते हैं जिससे यह पता चल सके कि कैसे ये कुफूर गैलन महिलाओं से जुड़े हैं.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

लोग कुफूर गैलन इकट्ठा करके क्लॉटी के वर्कशॉप में पहुंचाते हैं, फिर उन्हें किलो के भाव (करीब तीन डॉलर) से उसकी कीमत मिल जाती है.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

क्लॉटी उम्मीद जताते हैं कि वो 2020 में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लेंगे.

yellow tapestry, Serge Attukwei, Accra, Ghana

इमेज स्रोत, Nii Odzenma

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)