क्या जमाल ख़ाशोज्जी पर बेख़बर हैं सऊदी के किंग सलमान

इमेज स्रोत, AFP
बीते दो सप्ताह से लापता हुए पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी के मामले में एक नया मोड़ आया है.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को सऊदी शाह सलमान से बात करने के लिए तुरंत सऊदी अरब भेजा है.
ट्रंप ने एक बयान में कहा "शाह सलमान को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, मैंने तुरंत माइक पोम्पियो को सऊदी अरब जा कर उनसे बात करने के लिए कहा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
डोनल्ड ट्रंप ने कहा, "माइक पोम्पियो घंटे भर के भीतर सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहे हैं. हम सच की तलाश के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे."
"मैं आपको बता दूं कि शाह सलमान ने इसके बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है. वो शायद सच में कुछ नहीं जानते हैं या फिर..... मैं उनके दिमाग में झांकना नहीं चाहता."
"लेकिन हो सकता है कि किसी बदमाश अपराधी ने जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या की हो. हम मामले की तह तक ज़रूर पहुंचेंगे."
ट्रंप का कहना है कि सऊदी अरब के सुल्तान से बात करने के बाद पोम्पियो तुर्की के लिए रवाना होंगे.

इमेज स्रोत, EPA
सऊदी सरकार के आलोचक माने जाने वाले पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी दो अक्तूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास गए थे और वहां से वो वापस नहीं लौटे.
तुर्की के जांच अधिकारियों का आरोप है कि दूतावास के भीतर उनकी हत्या कर उनका शव ठिकाने लगा दिया गया है. सऊदी अरब अब तक सभी आरोपों से इनकार करता रहा है.
अमरीकी मीडिया में चल रही अपुष्ट ख़बरों के अनुसार सऊदी अरब ये स्वीकार करने के लिए तैयार हो गया है कि पूछताछ के दौरान अकस्मात ख़ाशोज्जी की मौत हो गई थी, जबकि उन्हें अगवा किए जाने की योजना थी.

इमेज स्रोत, EPA
इधर तुर्की का कहना है कि उनके अधिकारी सऊदी दूतावास की तलाशी ले रहे हैं. अधिकारी खाशोज्जी की कथित हत्या के सबूतों की तलाश कर रहे हैं.
लेकिन इसतांबुल में मौजूद पत्रकारों का कहना है कि जांच अधिकारियों के दूतावास में पहुंचने से पहले उन्होंने सफाई कर्मचारियों को इमारत के भीतर जाते देखा है.

इमेज स्रोत, EPA
इस पूरे मामले पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने कहा है कि यूरोप को अपने सवालों का जवाब चाहिए.
उन्होंने कहा, "हम पारदर्शिता की उम्मीद करते हैं और इस बात पर सभी देश एकमत हैं. हम चाहते हैं कि सऊदी और तुर्की अधिकारी मामले की संयुक्त जांच करें."
"हम अमरीका समेत अपने सभी मित्रों के संदेशों से सहमत हैं. मुझे लगता है कि इस मामले पर अमरीका और हमारी सोच एक है."
ये भी पढ़े -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












