इंडोनेशिया भूकंप: सामने आ रही हैं तबाही की डरावनी तस्वीरें

इंडोनेशिया में शुक्रवार को आए भूकंप और सुनामी में अबतक कम से कम 1300 लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारियों का मानना है कि ये संख्या और बढ़ सकती है. इस त्रासदी के पांच दिन बाद सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर पालू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें यहां आई सुनामी से मची तबाही के मंज़र को बयां करती हैं.

देखें, कितना ज़्यादा नुक़सान हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस के मुताबिक़ इस आपदा से लगभग 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि लगभग दो लाख लोगों को तत्काल मदद की ज़रूरत है.

जिस वक़्त भूकंप के झटके आए, उस वक़्त कई लोग समुद्र के किनारे एक त्यौहार की तैयारी कर रहे थे. अब पालू के आस-पास के पेटोबो जैसे इलाक़े पूरी तरह कीचड़ से पटे पड़े हैं.

नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे ढलानों में जमा हुए कीचड़ के कारण मिट्टी और गाद अब निचले हिस्से की ओर बह रही हैं.

एक अनुमान के मुताबिक़ बालारोआ में लगभग 1700 घर और पेटोबो में सैकड़ों घर ढह गए हैं. इसके अलावा क्रिस्चन स्टडी समूह के 30 बच्चों की भी मौत हो गई है.

पालू शहर के पश्चिमी हिस्से को पूर्वी भाग से जोड़ने वाला 126 मीटर लंबा जीमालम ब्रिज पूरी तरह तबाह हो गया है. इस इस पुल को लगभग 3 लाख 50 हज़ार लोग इस्तेमाल करते थे.

सुनामी ने पालू शहर को मलबे से भर दिया है. यहां पानी, बिजली और खाने की बड़ी क़िल्लत है. रास्तों में पड़े मलबे ने यातायात रोक दिया है.

लोग मलबे से ऐसी चीज़ें बीन रहे हैं जो उनके काम आ सकती हैं. प्लास्टिक की चादरें या किचन का सामान उनके लिए बहुत मददगार हो सकता है.

ज़्यादतर मृतकों को सामूहिक कब्रों में दफ़नाया गया है मगर आशंका है कि कई शव अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.

इंडोनेशियाई सेना ने एयरपोर्ट पर कमान संभाल हुई है ताकि घायलों और ज़रूरतमंदों तक राहत सामग्री आदि आसानी से पहुंचाई जा सके.

अभी भी पालू एयरपोर्ट पर हज़ारों लोग फंसे हैं यहां से बाहर निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं.

ये भी देखें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)