तस्वीरों में: देखा है समंदर का ये रूप

समुद्र और ब्रिटेन के रिश्तों को दिखातीं जहाजों, मछुआरों और बंदरगाहों की कुछ तस्वीरें. ब्रिटेन में इस साल नाविकों के लिए जागरूकता सप्ताह मनाया गया था. इस दौरान ब्रिटेन की संस्था 'शिपरेक्ड मैरिनर्स सोसाइटी' ने कुछ फ़ोटोग्राफ़रों को ये तस्वीरें खींचने की चुनौती दी थी. ये उसी मुक़ाबले में खींची गईं कुछ चुनिंदा तस्वीरें हैं.