उत्तर कोरिया के 70वें स्थापना दिवस परेड में नहीं दिखीं मिसाइलें

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP/Getty

उत्तर कोरिया का 70वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. पिछले छह महीने से इसकी तैयारियां चल रही थीं और पूरी दुनिया को इसका इंतज़ार था.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP/Getty

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया ने इस बार मिलिट्री परेड में किसी इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन नहीं किया.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP

अभी ये भी मालूम नहीं है कि किम जोंग-उन ने इस मौके पर कोई भाषण दिया या नहीं.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP/Getty

कई विश्लेषकों ने पहले ही ये अनुमान लगाया था कि जून में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ हुई शिखर वार्ता के बाद किम जोंग-उन परेड की आक्रामकता थोड़ी कम करेंगे.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP/Getty

ऐसे में बैलिस्टिक मिसाइलों का, ख़ासकर उन बैलिस्टिक मिसाइलों का जो अमरीकी सरज़मीं तक पहुंचने की क्षमता रखतीं हों और जिनमें परमाणु युद्ध छेड़ने का दमख़म हो, उनका प्रदर्शन करना अपने-आप में काफ़ी उकसावे वाला होता.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP/Getty

इस परेड का कोई फ़ुटेज उत्तर कोरिया की ओर से अभी जारी नहीं किया गया है. हालांकि समाचार एजेंसी एफ़पी के एक संवाददाता मौके पर उपस्थित थे.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, EPA

इसके अलावा एनके न्यूज़ ने उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल से मिली एक तस्वीर शेयर की है और कहा है कि परेड में कोई आईसीबीएम नहीं देखी गई.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

जून में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग-उन ने कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु नि:शस्त्रीकरण पर काम करने की बात की थी. हालांकि इस बारे में कोई डेडलाइन या डिटेल नहीं मिली थी.

bbchindi.com

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)