इमरान ख़ान होंगे पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ (पीटीआई) के नेता इमरान ख़ान को पाकिस्तान का 22वाँ प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. उन्हें नेशनल असेंबली में 176 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के शहबाज़ शरीफ़ को 96 वोट मिले.
वहीं बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
नेशनल असेंबली के स्पीकर ने जैसे ही नतीजे घोषित किए, नामंज़ूर-नामंज़ूर के नारे असेंबली में गूंजने लगे.
मुस्लिम लीग नून के सदस्य डायस के सामने जमा होकर वोट को इज़्ज़त दो और शाहबाज़ शरीफ़ के समर्थन में नारे लगा रहे थे, जिसके जवाब में इमरान ख़ान के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए रोक दी. उधर, देशभर में इमरान ख़ान के समर्थक उनके प्रधानमंत्री चुने जाने पर मिठाइयां बांट रहे हैं.
शुक्रवार को बैठक शुरू होने से पहले, विपक्षी सदस्यों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर गैलरी में मौजूद लोगों की आलोचना की.
उन्होंने स्पीकर से कहा कि इससे पहले कि कोई घटना हो जाए जो गेट पर लोग खड़े हैं, उनसे गैलरी खाली कराई जाए.
इसके बाद स्पीकर ने बैठक की शुरुआत की और नियम पढ़ कर सुनाए जिसके बाद निर्वाचित सासंद अपने पसंदीदा उम्मीदवार की लॉबी में चले गए. इमरान खान के समर्थक लॉबी नंबर ए पर, जबकि शाहबाज़ शरीफ के समर्थक लॉबी नंबर बी पर चले गए.
मत विभाजन से पहले पीटीआई के प्रमुख इमरान ख़ान ने पार्टी के संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता भी की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












