दुनिया के सबसे ज़्यादा अरबपतियों वाले देश

दुनिया के अरबपति

इमेज स्रोत, Getty Images

आप कब होंगे अरबपतियों की सूची में शामिल? इसका जवाब एक रिपोर्ट से मिल सकता है जिसके मुताबिक जब आपके पास 50 करोड़ डॉलर से ज़्यादा पैसा होगा.

और अगर आपके पास इतना पैसा हो तो आप कहां रहना पसंद करेंगे?

इसी को लेकर नाइट फ्रेंक एलएलपी एजेंसी 2009 से जानने की कोशिश कर रही है. ये एजेंसी एक रियल एस्टेट एजेंसी और कंसल्टेंसी है जिसकी स्थापना 1896 में लंदन में हुई थी.

इस एजेंसी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 करोड़ डॉलर की संपत्ति वाले ज़्यादातर लोग उत्तर अमरीकी महाद्वीप में रहते हैं और उसमें भी सबसे ज़्यादा अमरीका और कनाडा में (31.8%).

इसके बाद एशिया का नंबर है (28.1%) और फिर यूरोप (25.4%) में.

बाकी बचे 15 फ़ीसदी मध्य एशिया, ऑस्ट्रेलिया, रूस, राष्ट्रमंडल के स्वतंत्र देश (सीआईएस), लैटिन अमरीका और अफ़्रीका में मिलते हैं.

डॉलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इस रिपोर्ट को बनाने के लिए एजेंसी ने वेल्थ-एक्स नाम की एक अंतरराष्ट्रीय डेटा कंपनी से जानकारी ली है. ये डेटा कंपनी कई लक्ज़री ब्रांड, एनजीओ और शिक्षण कंपनियों के साथ काम करती है.

इसके अलावा रिपोर्ट के लिए जानकारी दुनिया के 500 बड़े बैंकों पर हुए सर्वे से जुटाई गई है. ये 500 बैंक दुनिया के 50 हज़ार लोगों के साथ काम करते हैं जिनकी कुल संपत्ति 3 अरब डॉलर है.

टॉप 10 अरबपतियों के देश

इस रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 10 देशों में अमरीका, चीन, जर्मनी, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, कनाडा, स्विट्ज़रलैंड, फ्रांस, रूस, सीआईएस देश और ब्रिटेन आते हैं.

हालांकि अमरीका और दूसरे स्थान वाले चीन के अरबपतियों की संख्या में काफ़ी अंतर है. अमरीका में चीन के मुक़ाबले 1,340 अरबपति ज़्यादा हैं. अमरीका में अरबपतियों की तादाद 1,830 है.

इस लिस्ट में भारत भी 200 अरबपतियों के साथ ग्यारहवें स्थान पर है.

अनिल और मुकेश अंबानी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं

साल 2016 और 2017 के बीच अरबपतियों का संख्या सबसे ज़्यादा हॉन्ग कॉन्ग (23 फीसदी) में बढ़ी. वहीं ब्रिटेन में 4 फीसदी अरबपति कम भी हुए.

भारत में 2016 और 2017 के बीच 18 फ़ीसदी अरबपति बढ़ गए.

एक ये ज़्यादा घर

हम ये साफ़ कर दें कि आमतौर पर अरबपतियों के पास एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी होती है और वे दुनिया में कई जगह रहते हैं.

इस रिपोर्ट के लिए जिन 500 प्राइवेट बैंकर्स को इंटरव्यू किया गया, उन्होंने बताया कि 50 करोड़ डॉलर से ज़्यादा संपति वाले ग्राहकों के कम से कम 3 घर हैं, जिसमें मुख्य और अतिरिक्त रिहायशी घर शामिल हैं.

इन सभी में एक से ज़्यादा मुख्य घर वाले अरबपति सबसे ज़्यादा मध्य एशिया में थे. औसतन चार घर वाले. सबसे कम मुख्य घर वाले अफ़्रीकी अरबपति हैं जिनके पास औसतन दो घर हैं.

जेफ़ बेज़ोस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं

इसके साथ-साथ अरबपतियों के पास दो पासपोर्ट होना यानी दो देशों की नागरिकताएं होना आम है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक सभी रूसी बैंक ग्राहकों में से 58 फीसदी के पास दो पासपोर्ट थे. 41 फीसदी लैटिन अमरीकी और 39 फीसदी मध्य एशियाई लोगों के पास दो नागरिकताएं थीं.

लिस्ट में कौन-कौन है?

नाइट फ़्रेक एलएलपी की लिस्ट काफ़ी चुनिंदा है.

इस लिस्ट में 2,208 लोग ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 100 करोड़ डॉलर है और फोर्ब्स 2018 लिस्ट में भी उन्हें जगह दी गई है.

उदाहरण के तौर पर जेफ़ बेज़ोस, बिल गेट्स और वॉरन बफ़ेट जो इस साल फोर्ब्स लिस्ट में टॉप पर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)