You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
छेड़छाड़ करने वाले ने महिला को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल
पेरिस में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने और उसे सरेआम थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है.
एक फ्रांसीसी लड़की मारी लागैर ने एक सीसीटीवी वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख़्स पेरिस में एक कैफ़े के बाहर उन्हें थप्पड़ मार रहा है.
ये वीडिया वायरल हो गया है. इसके चलते सार्वजनिक जगहों पर उत्पीड़न का मसला उठ गया है. ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए फ्रांस की सरकार स्पॉट जुर्माना लगाने जा रही है.
फ्रांस में इसे लेकर क़ानून बनाया जा रहा है जिसके तहत ऐसे मामलों में 7232 से 60266 रुपये जुर्माना लग सकता है.
#MeToo अभियान के दौरान ही फ्रांस में भी इस तरह की छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद हुई थी और इसके विरोध में लोग इकट्ठा होना शुरू हुए थे.
'मैं चुप नहीं रह सकी'
22 साल की मारी लागैर ने एक फ्रांसीसी रेडियो पर दिए अपने एक इंटरव्यू में उस घटना के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि वह पिछले मंगलवार को अपने घर लौट रही थीं. तभी एक शख़्स ने उन पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं.
ऐसा पहली बार नहीं था और न ही ये उस दिन, उस हफ़्ते या उस महीने की बात थी. ऐसा कई बार होता है. हर बार लोग बदलते हैं लेकिन हरकत वही होती है.
मारी लागैर ने बताया, ''उस दिन मुझे सहन नहीं हुआ और मैंने ग़ुस्से में कहा शट अप (चुप करो). मुझे नहीं लगा था कि उसने सुन लिया है. पर वो ये सुनकर इतना ग़ुस्सा हुआ कि उसने मुझ पर एक एश्ट्रे फेंक दी जो बिल्कुल मेरे पास से होकर निकली.''
वीडियो में जैसा दिख रहा है कि वो शख़्स मारी लागैर के पास लड़ता हुआ आया और उन्हें थप्पड़ मार दिया. इसके बाद भी वो शख़्स चिल्लाता रहा.
वह कहती हैं, ''मुझे पता था कि वो शख़्स मुझे मारने वाला है. मैं वहां से भाग सकती थीं लेकिन ऐसा करने का सवाल ही नहीं था. मैं न पीछे हटने वाली थी और न ही माफ़ी मांगने वाली थी.''
कैफ़े में बैठे दूसरे लोगों ने उस शख्स का विरोध किया, इसके बाद वो घर चली गईं. लेकिन उन्होंने तुरंत कैफ़े वापस लौटने का फ़ैसला किया और चश्मदीदों के बयान लिए. इसके बाद मारी लागैर ने घटना की शिकायत पुलिस से की.
कैफ़े के मालिक ने मारी को घटना का सीसीटीवी फुटेज दिया. इन तस्वीरों को अब तक दस लाख बार देखा जा सकता है.
मारी लागैर ने फेसबुक पर लिखा, "हर महिला के साथ कुछ ना कुछ ऐसा होता है. अब वक़्त है कि इसे ना कहा जाए. मैं चुप नहीं रह सकती थी और हमें चुप रहना भी नहीं चाहिए."
एक मंत्री ने ला पेरिसन अख़बार को बताया कि सार्वजनिक जगहों पर छेड़छाड़ के खिलाफ एक नया क़ानून लाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कई महिलाओं ने सड़कों पर छोड़छाड़ होने की शिकायत की है. उन महिलाओं ने घटना के चश्मदीदों से सामने आकर मदद करने को भी कहा है.
मारी लागैर के मामले में यौन उत्पीड़न और हथियारबंद हिंसा के तहत जांच शुरू की गई है. हालांकि, मारी पर हमला करने वाले शख़्स को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
जब कोई छेड़े तो क्या करें?
सार्वजनिक जगह पर अगर आपके साथ छेड़छाड़ होती है तो आप नीचे दी गई सलाह पर अमल कर सकती हैं.
- अगर आप असुरक्षित महसूस कर रही हैं तो, छेड़छाड़ करने वाले को नज़रअंदाज़ करें और किसी सुरक्षित स्थान जैसे दुकान या रेंस्टोरेंट में चली जाएं.
- अगर आपकी सुरक्षा को कोई ख़तरा नहीं है तो सामने वाले को शांति और हिम्मत से जवाब दें. लेकिन माफ़ी बिल्कुल ना मांगे.
- हो सके तो आस-पास से गुज़र रहे लोगों की मदद लें.
आपको छेड़छाड़ करने वाले की बेइज़्ज़ती करने से बचना चाहिए. नहीं तो वो आप पर हमला कर सकता है.
वो शख़्स अगर आपका पीछा करने लगता है तो आपको तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)