कैलिफ़ोर्निया : आग का 'बवंडर', दो बच्चों समेत पांच की मौत

जंगल में लगी आग

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

अमरीका के उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी आग की चपेट में आकर एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. 17 अन्य लोग लापता हैं.

भीषण आग की वजह से हज़ारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शास्ता काउंटी में तेज़ हवाओं और 'आग के बवंडर' की वजह से पेड़ उखड़ गए हैं और कई कारें पलट गई हैं.

आग की वजह से कम से कम पांच सौ इमारतों को नुकसान पहुंचा है और हज़ारों घरों के राख में बदलने का ख़तरा बना हुआ है.

जंगल में लगी आग

इमेज स्रोत, Getty Images

जानलेवा आग

रेडिंग की रहने वाली शेरी ब्लेडसो के हवाले से आईं रिपोर्टों के मुताबिक उनकी सत्तर बरस की दादी मेलोडी ब्लेडसो के अलावा पांच और चार साल के दो बच्चों, एमिली रॉबर्ट्स और जेम्स, की मौत हो गई है.

रेडिंग स्थित घर में आग लगने के बाद से ही रिश्तेदार इन तीनों को तलाश रहे थे.

एनबीसी ने शेरी के हवाले से बताया कि ये तीनों घर से निकलने ही वाले थे कि आग के बीच घिर गए.

मेलोडी के पति एड ने जानकारी दी थी कि किस तरह उन लोगों ने उन्हें फ़ोन कर घर के करीब आग पहुंचने की जानकारी दी थी.

आग बुझाने के अभियान के दौरान गुरुवार को फायर इंस्पेक्टर जेरमी स्टोक और एक बुलडोज़र ऑपरेटर की मौत हो गई. बुलडोज़र ऑपरेटर के नाम की जानकारी नहीं दी गई है.

जंगल में लगी आग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग और धुएं के असर से डूबते सूरज का रंग लाल दिखाई दे रहा है.

'सावधान रहने की जरुरत'

अग्निशमन विभाग के सैंकड़ों कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन अभी तक सिर्फ़ पांच फ़ीसदी आग पर ही काबू हो सका है.

जंगलों में लगी आग की शुरुआत बीते सोमवार को एक कार में आई खराबी की वजह से हुई. देखते ही देखते ये आग 48 हज़ार एकड़ इलाके में फैल गई. ये सैन फ्रांसिस्को शहर से भी बड़ा क्षेत्रफल है.

कैलिफोर्निया के वन और आग नियंत्रण विभाग के प्रमुख केन पिमलॉट ने पत्रकारों को बताया, "हम आग के भंवर देख रहे हैं. इसे बवंडर की संज्ञा दी जा सकती है."

उन्होंने कहा कि तेज़ हवाओं की वजह से आग फ़ैल रही है. " ये स्थिति बहुत विकट है... हमें सावधान रहने की जरूरत है और लोगों को बाहर निकालते रहना होगा."

आग का असर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आग की वजह से पांच सौ से ज़्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

37 हज़ार ने छोड़ा घर

आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के तीन हज़ार चार सौ से ज़्यादा कर्मचारी तैनात किए गए हैं. स्थानीय अग्निशमन विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में मौसम गर्म रहने वाला है. बारिश के आसार नहीं है. ऐसे में आग की स्थिति और ज़्यादा भयावह हो सकती है.

इस इलाके में रहने वाले करीब 37 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा है.

कैलिफोर्निया में गर्मियों के मौसम में जंगल में आग लगना आम है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि बीते दस साल के मुक़ाबले ये मौसम की सबसे खराब शुरुआत है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)