ग्रीसः 83 लोगों की जान ले ने वाली 'आग लगाई गई थी'

ग्रीस में आग

इमेज स्रोत, Reuters

ग्रीस की सरकार का कहना है कि हो सकता है राजधानी एथेंस के पास विनाशकारी आग 'जानबूझकर लगाई गई हो'.

नागरिक सुरक्षा के डिप्टी मंत्री निकोस तोस्कास ने बताया है कि आग के पीछे अपराधियों के शामिल होने के गंभीर सबूत मिले हैं.

पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले ग्रीस के रक्षामंत्री ने कहा था कि बिना मंज़ूरी के बनी इमारतों ने बचाव दलों के जाने और लोगों के निकलने का रास्ता रोक दिया था.

दूसरी ओर आग से प्रभावित लोग समय पर मदद मुहैया न कराने को लेकर अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं.

वीडियो कैप्शन, ग्रीस में फैली आग में मरने वालों की संख्या अस्सी पार

जंगलों और क़स्बों में लगी भीषण आग की वजह से अब तक कम से कम 83 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई दर्जन लोग अभी भी लापता हैं.

60 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 11 को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अरबों रुपए की संपत्तियों का नुक़सान भी हुआ है.

आग से प्रभावित क्षेत्र

इमेज स्रोत, copyrightCOPERNICUS

इमेज कैप्शन, आग ने राजधानी एथेंस के आसपास के बड़े इलाक़े को चपेट में ले लिया था

ग्रीस की राजधानी एथेंस के पास ये आग सोमवार को शुरू हुई थी और बहुत तेज़ी से आसपास के क़स्बों और तटीय इलाक़ों में फैल गई थी.

बहुत से लोगों ने समंदर में कूद कर जान बचाई. लेकिन सभी इतने भाग्यशाली नहीं रहे.

नागरिक सुरक्षा मंत्री का ये भी कहना है कि इस विनाशकारी आग से कुछ घंटे पहले ही एक और आग एथेंस के पास जान बूझकर लगाई गई थी जिसे बुझा दिया गया था. इसकी वजह से किसी की जान नहीं गई थी.

उन्होंने ये भी कहा कि आग से प्रभावित क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन की वजह से वातावरण की स्थिति बेहद ख़तरनाक थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)