तस्वीरों में: डोनल्ड ट्रंप का ब्रिटेन दौरा

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ब्रिटेन के दौरे पर हैं और कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मुलाक़ात की.
स्थानीय लोग उनकी आप्रवासी नीतियों का विरोध कर रहे हैं. ऑक्सफर्डशर के ब्लेनहम पैलेस के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए.

इमेज स्रोत, Getty Images
सेंट्रल लंदन में आधिकारिक समारोहों का कई लोगों ने विरोध किया.

इमेज स्रोत, AFP
राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ महारानी से मिले.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, PA
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ बैठक की.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, PA
ट्रंप के लंदन दौरे में विंडसर और बकिंघम में कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया था.
इमारतों की छतों से आस-पास के इलाके पर नज़र रखी जा रही थी.

इमेज स्रोत, EPA
जहां ट्रंप का दौरा होना था उन जगहों से दूर कई प्रदर्शनकारी ट्रंप का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए.

इमेज स्रोत, PA
प्रदर्शनकारियों ने विरोध करने के लिए ट्रंप का एक बड़ा सा प्लास्टिक का गुब्बारा तैयार किया और उसे 'बेबी ट्रंप' का नाम दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
लंदन के मेयर सादिक खान ने लंदन के ऊपर 'ट्रंप बेबी' को उड़ने की इजाजत देने के अपने फैसले की हिमायत करते हुए कहा कि यह विरोध अमेरिकी विरोधी नहीं है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी मौजूद थे जिन्हें ट्रंप के लिए सहानुभूति थी.

इमेज स्रोत, Reuters
.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












