ब्रेक्ज़िट संकट के बीच विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, AFP GETTY
ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफ़ा दे दिया है और इसके साथ ही ब्रितानी सरकार में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ गई है.
ब्रिटेन में ये राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय हो रही है जब यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए ब्रिटेन के पास नौ महीने से भी कम समय बचा है.
बोरिस जॉनसन से एक दिन पहले ही डेविड डेविस ने इस्तीफ़ा दिया था जो यूरोपीय संघ से अलग होने के मामले पर ब्रितानी सरकार की ओर से मुख्य वार्ताकार थे.
बीबीसी की राजनीतिक संपादक लॉरा कुएंसबर्ग का कहना है कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफ़े से प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के लिए मुश्किल हालत पैदा हो गए हैं. ये संकट उनके लिए बढ़ भी सकता है.
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनल्ड टुस्क ने ब्रितानी विदेशमंत्री के इस्तीफ़े पर कहा है कि राजनेता आते-जाते रहते हैं लेकिन, जो समस्याएं उन्होंने पैदा की हैं, अपने पीछे छोड़ जाते हैं.
उन्होंने खेद जताया है कि ब्रेक्ज़िट का विचार बोरिस जॉनसन की रवानगी के साथ ही विदा ना हो जाए.
विवादित शख़्सियत
बोरिस जॉनसन कंज़रवेटिव पार्टी के ऐसे राजनेता हैं जो दिलचस्प शख़्सियत के मालिक हैं और और अक्सर विवादों में घिरे रहे हैं. ऐसी ही पांच दिलचस्प बातें:
1. लंदन के मेयर रह चुके 51 साल के बोरिस जॉनसन अपने हेयर स्टाइल के लिए ख़ासे मशहूर हैं. सार्वजनिक जगहों पर भी वो बिखरे बालों में ही नज़र आते हैं.
वो न्यूयॉर्क में पैदा हुए और बाद में ब्रिटेन में बस गए. उनके बारे में कहा जाता है कि वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
2. वो अपने मज़ाकिया भाषणों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ब्रिटेने के यूरोपीय यूनियन से अलग होने (कैंपेन लीव) का प्रतिनिधित्व किया था. उन्हें दक्षिणपंथी विचारधारा की ओर झुकाव के लिए जाना जाता है. हालाँकि उनके विरोधी उन्हें जोकर कहते हैं.
साल 2004 में उन्हें एक पत्रिका में अपने लेख के लिए लिवरपूल के लोगों से माफ़ी मांगनी पड़ी थी.
इस लेख में इराक़ में बंधक बनाए गए ब्रिटिश नागरिक केन बिगले की हत्या पर लिवरपूल के लोगों की प्रतिक्रिया की उन्होंने कड़ी आलोचना की थी.
3. 2004 में ही उन्हें कंज़रवेटिव पार्टी से निकाल दिया गया था. उन पर अपने लव अफ़ेयर के बारे में सच छुपाने का आरोप था.

इमेज स्रोत, Getty Images
4. वो दो बार लंदन के मेयर रह चुके हैं. साल 2008 में वो पहली बार शहर के मेयर बने. उन्होंने मेयर बनते ही लंदन में सार्वजनिक वाहनों में शराब ले जाने पर रोक लगा दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
5. बोरिस, साइकिल चलाने के बेहद शौकीन हैं. उन्होंने लंदन में साइकिल किराए पर देने की स्कीम लॉन्च की जो बेहद मशहूर हुई. उन साइकिलों को बोलचाल की भाषा में बोरिस बाइक्स कहा जाने लगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












