थाईलैंड की गुफ़ा: इतने दिनों बाद कैसे जीवित हैं लोग!

इमेज स्रोत, AFP
23 जून को 12 लड़के और उनके कोच, सभी उत्तरी थाईलैंड में फ़ुटबॉल प्रैक्टिस करने के बाद एक गुफ़ा को देखने गए. नौ दिन बाद सभी 13 लोग सही सलामत पाए गए हैं.
बचाव कार्य में थाईलैंड की सेना और वायुसेना भी जुटी हुई थी, जिन्होंने गुफ़ा के काफ़ी अंदर तक फंसे सभी लोगों को ढूंढ़ लिया है.
बचाव दल को लग रहा था कि 11 से 16 साल सभी लड़के और उनके कोच थाम लुआंग नांग नोन गुफ़ा के काफ़ी अंदर जीवित होंगे. उन्हे लग रहा था कि पूरे समूह को पहाड़ी पर बनी गुफ़ा और जमीन के नीचे से सही सलामत ढ़ूंढ़ा जा सकता है, जो पानी के बहाव के कारण अंदर फंस गए थे.

इमेज स्रोत, EPA
नीचे थाईलैंड के विद्यार्थी के फोन में लापता प्राचक सुथम नाम के लड़के की फोटो दिखाई गई है.

इमेज स्रोत, AFP
थाईलैंड की नौसेना के गोताखोरों के साथ-साथ चार ब्रिटिश गुफ़ा गोताखोरों और कुछ अमरीकी सैन्य कर्मियों ने थाईलैंड की सबसे लम्बी गुफ़ा थाम लुआंग नांग नोन की गहराई में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, EPA
नीचे की तस्वीर में, ब्रिटिश गुफा-गोताखोर रॉबर्ट चार्ल्स हार्पर को बचाव अभियान के दौरान पहाड़ों की खुदाई करते हुए देखा गया है.

इमेज स्रोत, AFP
गुफ़ा के अंदर पानी के स्तर को कम करने के लिए इंडस्ट्रियल वाटर पंप का उपयोग किया गया, लेकिन लगातार बारिश के कारण काफ़ी संघर्ष करना पड़ा.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images
गुफ़ा का जो प्रवेश द्वार था वो ऐसा लग रहा था जैसे वहां बाढ़ आ गई हो, इसलिए उन्हें ढूढ़ने और गुफ़ा के अंदर पानी के स्तर को कम करने के लिए दूसरे रास्ते खोजने पड़े और इसके लिए पहाड़ों में ड्रिलिंग भी किया गया ताकि गुफ़ा के अंदर से पानी कम किया जा सके.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Reuters
उन तक पहुंचने के लिए हर संभावित रास्ता थर्मल कैमरे वाले ड्रोन के ज़रिये ढ़ूढ़ा गया. रोबोट का इस्तेमाल भी किया गया ताकि वो जमीन के नीचे पानी की गहराई को जानकारी दे सके.
लापता बच्चों के कपड़ों की गंध को स्निफर कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, AFP
सोमवार को 13 लोगों के समूह के मिलने से थोड़ी देर पहले ही बचाव दल ने बताया था कि उन्हें विश्वास है कि वे हमसे केवल एक किलोमीटर की दूरी पर हैं, जहां लड़के हो सकते हैं लेकिन एक संकरे रास्ते के कारण उन्हें वहीं रूकना पड़ा.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Reuters
बचाव दल को लोगों के समर्थन के साथ मीडिया की वाह वाही भी मिली.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्हें ढूढ़ने के अभियान में सैकड़ों लोग सेना और पुलिस से जुड़े.
हर जगह लापता लड़कों के लिए प्रार्थना भी देखने को मिली. बायीं ओर थाम लुआंग नांग नोन गुफ़ा के पास एक पुजारी पुजा करते हुए नज़र आ रहे हैं.
एक संत को थाम लुआंग गुफ़ा (दाएं ओर) की ओर जाने वाली सड़क के किनारे एक धार्मिक कार्य करते हुए देखा गया.

इमेज स्रोत, AFP
शनिवार को इन लोगों को तलाशने के लिए अख़ा जाति के झाड़फूंक करने वालों को खुम नाम नांग नोन फोरेस्ट पार्क के पास देखा गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोमवार को लिसु जनजातीय के लोगों ने थाम लुआंग गुफ़ा की आत्माओं को खुश करने के लिए एक मुर्गे की बलि दी.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, AFP
थाई चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि वे लोग मौसम पर निर्भर थे. उन्हें पीने के लिए मीठा पानी मिल गया था जिसकी वजह से वे बिना खाए ही आठ दिनों तक जीवित रह सके.

इमेज स्रोत, AFP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












