थाईलैंडः अंधेरी पानी से भरी गुफा में ऐसे चला बचाव अभियान

इमेज स्रोत, THAI NAVY SEAL
23 जून को 12 बच्चे और उनके कोच फ़ुटबॉल के अभ्यास के बाद उत्तरी थाईलैंड स्थित गुफाओं में घूमने गए और लापता हो गए. नौ दिन बाद ये सभी बचाव दल को जीवित मिल गए हैं.
बारिश के पानी के गुफाओं में घुसने के बाद ये दल लापता हो गए था. इसकी खोजबीन के लिए थाईलैंड की नौसेना और वायुसेना ने एक बड़ा अभियान चलाया.
थाईलैंड की नौसेना ने जीवित मिले बच्चों का ये वीडियो जारी किया है.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त

इमेज स्रोत, AFP
इस समूह की साइकिलें गुफा के मुहाने पर मिली थी. भारी बारिश का पानी गुफा में घुस गया था जिससे बाहर आने के रास्ते बंद हो गए थे.
बचाव दल को उम्मीद थी कि 11 साल से 16 साल की उम्र के बीच के ये फ़ुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच टैम लूंग नोन नाम की इन गुफाओं के भीतर जीवित हो सकते हैं.
उन्हें उम्मीद थी कि बाढ़ के पानी से घिरे इस दल को गुफ़ा के भीतर कोई सुरक्षित ठिकाना मिल गया होगा.

इमेज स्रोत, EPA
थाईलैंड के एक छात्र के फ़ोन में लापता लड़कों में से एक प्रचाक सुथाम की तस्वीर दिख रही है.

इमेज स्रोत, AFP
थाईलैंड की नौसेना के गोताखोर, चार ब्रितानी गुफा गोताखोर और कुछ अमरीकी सैन्य दल के सदस्यों ने टैम लूंग नोन गुफा के सबसे भीतरी इलाक़ों में पहुंचने के लिए काफ़ी मशक़्क़त की. ये थाइलैंड की चौथी सबसे लंबी गुफा भी है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, EPA
नीचे दिख रही इस तस्वीर में ब्रितानी गोताखोर रॉबर्ट चार्ल्स हार्पर पर्वत के एक खुले मुहाने में रास्ता तलाशने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
गुफा से पानी बाहर निकालने के लिए उद्योगों में इस्तेमाल किए जाने वाले पंपों का इस्तेमाल किया गया. लेकिन भारी बारिश ने काम को मुश्किल बनाए रखा.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images
गुफा के मुहाने में पानी भरने के बाद राहत और बचाव दल ने भीतर जाने के अन्य रास्ते तलाशने की भी कोशिश की. चट्टानों में सुराख़ करके पानी बाहर भी निकाला गया.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Reuters
थर्मल कैमरा से लेंस ड्रोन का इस्तेमाल संभावित रास्ते तलाशने के लिए किया गया. भीतर भेजे गए एक रोबोट ने जलस्तर और पानी की गहराई के अलावा गुफा के हालात के बारे में जानकारी बचाव दल को दी.
लापता बच्चों के कपड़े या अन्य सामान तलाशने के लिए बचाव दल ने खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, AFP
सोमवार को बच्चों के जीवित होने के संकेत मिलने से कुछ देर पहले ही बचाव दल ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वो भीतर फंसे हुए बच्चों से क़रीब एक किलोमीटर दूर हैं. लेकिन बीच में पतली सुंरग थी जिसमें पानी भरा था.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Reuters
गुफा के भीतर फंसे इन बच्चों की ख़बर को दुनियाभर की मीडिया ने प्राथमिकता दी है और पूरा देश इन बच्चों के लिए दुआ कर रहा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
खोजी अभियान में सैकड़ों स्वयंसेवक भी सेना और पुलिस की मदद करने आगे आए.
लापता बच्चों के लिए देशभर में दुआ की गई और विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं.
नीचे दिख रही तस्वीर में एक बौद्ध भिक्षु गुफा के बाहर पूजा पाठ कर रहे हैं.
टैम लूंग गुफा की ओर जा रहे रास्ते पर ये तपस्वी भी अनुष्ठान करता दिखा.

इमेज स्रोत, AFP
शनिवार को ये महिला तांत्रिक नाम नामग नोन जंगल के बाहर बच्चों के लिए अनुष्ठान करती दिखीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोमवार को स्थानीय जनजातीय लीसू समुदाय के लोगों ने टैम लूंग गुफा की आत्मा को प्रसन्न करने के लिए एक अनुष्ठान करके मुर्गे की बलि दी.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, AFP
चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों का कहना था कि इस समूह का जीवित बचना इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें गुफा के भीतर पीने का पानी मिल पाता है या नहीं. विशेषज्ञों का कहना था कि ये समूह बिना भोजन के आठ दिनों तक जीवित रह सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












